नयी दिल्ली, 12 फरवरी बीमा नियामक इरडा ने आम लोगों को डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योंरेस के साथ लेन देने में धोखाधड़ी के खतरे को लेकर आगाह किया है । नियामक ने कहा कि यह सूचना मिली है कि कंपनी बिना लाइसेंस और पंजीकरण के बीमा पॉलिसी की बिक्री के काम में लगी है।
बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, ‘‘यह बात सामने लायी गयी है कि बेंगलुरु से काम कर रही डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योरेंस नाम की कंपनी बीमा पॉलिसी बेच रही है। हालांकि उसके पापस लाइसेंस नहीं है और न ही प्राधिकरण ने किसी प्रकार की पॉलिसी बेचने को लेकर उसके पंजीकरण को मंजूरी दी है।
इरडा ने कहा, ‘‘प्राधिकरण लोगों को इस कंपनी से सतर्क रहने और बीमा कारोबार से संबंधित किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं करने की सलाह देता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।