इरकॉन-दिनेशचंद्र सयुक्त उद्यम बुलेट ट्रेन से जुड़ी परियोजना हासिल करने की दौड़ में सबसे आगे

By भाषा | Updated: October 4, 2021 23:47 IST2021-10-04T23:47:05+5:302021-10-04T23:47:05+5:30

IRCON-Dineshchandra joint venture leads the race for the bullet train project | इरकॉन-दिनेशचंद्र सयुक्त उद्यम बुलेट ट्रेन से जुड़ी परियोजना हासिल करने की दौड़ में सबसे आगे

इरकॉन-दिनेशचंद्र सयुक्त उद्यम बुलेट ट्रेन से जुड़ी परियोजना हासिल करने की दौड़ में सबसे आगे

नयी दिल्ली चार अक्टूबर रेलवे की निर्माण इकाई इरकॉन और गुजरात की बुनियादी ढांचा कंपनी दिनेशचंद्र की संयुक्त उद्यम कंपनी अहमदाबाद और साबरमती में 18 किमी के पुल और हाई-स्पीड स्टेशनों के डिजाइन एवं निर्माण के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली इकाई के रूप में उभरी है। यह निर्माण कार्य मुंबई-अहमदाबाद ‘हाई स्पीड रेल कॉरिडोर’ का हिस्सा है।

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पुल का निर्माण आणंद और साबरमती के बीच किया जाएगा।

एनएचएसआरसीएल ने आणंद और साबरमती के बीच लगभग 18 किलोमीटर के पुल के डिजाइन और निर्माण समेत मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए अहमदाबाद और साबरमती में एचएसआर स्टेशनों के लिए वित्तीय बोलियां आमंत्रित की हैं।

बयान में कहा गया कि तकनीकी रूप से योग्य चार बोलीदाताओं की वित्तीय बोली खोली गई और इसमें इरकॉन-दिनेशचंद्र संयुक्त उद्यम कंपनी सबसे कम बोली लगाने वाले के रूप में उभरी।

एनएचएसआरसीएल ने मुंबई और अहमदाबाद के बीच आगामी बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए निर्माण गतिविधियों के हिस्से के रूप में गुजरात के नवसारी के पास एक कास्टिंग यार्ड के पहले खंड की भी शुरुआत की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IRCON-Dineshchandra joint venture leads the race for the bullet train project

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे