आईआरबी इनविट की आय सितंबर तिमाही में बढ़कर 328 करोड़ रुपये पर
By भाषा | Updated: October 23, 2021 15:51 IST2021-10-23T15:51:13+5:302021-10-23T15:51:13+5:30

आईआरबी इनविट की आय सितंबर तिमाही में बढ़कर 328 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर देश के पहले सूचीबद्ध संरचना निवेश न्यास आईआरबी इनविट की आय सितंबर में समाप्त तिमाही में बढ़कर 328 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का राजस्व 296 करोड़ रुपये रहा था। एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
आईआरबी इनविट ने हालांकि तिमाही के मुनाफे के आंकड़े नहीं दिए हैं।
कंपनी ने कहा कि उसने दूसरी तिमाही में यूनिटधारकों को 128 करोड़ रुपये के वितरण की घोषणा की है। यह 2.20 रुपये प्र्रति यूनिट बैठता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।