भारत में स्टार्ट-अप कंपनियों में इस साल दो करोड़ डॉलर का निवेश करेगी आईपीवी

By भाषा | Updated: February 28, 2021 18:06 IST2021-02-28T18:06:32+5:302021-02-28T18:06:32+5:30

IPV to invest $ 20 million in start-up companies in India this year | भारत में स्टार्ट-अप कंपनियों में इस साल दो करोड़ डॉलर का निवेश करेगी आईपीवी

भारत में स्टार्ट-अप कंपनियों में इस साल दो करोड़ डॉलर का निवेश करेगी आईपीवी

नयी दिल्ली, 28 फरवरी इन्फ्लेक्शन पॉइंट वेंचर्स (आईपीवी) की इस साल भारतीय स्टार्ट-अप्स में अपना निवेश दोगुना कर दो करोड़ डॉलर या 155 करोड़ रुपये करने की योजना है। आईपीवी का इरादा देश के स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र को आगे बढ़ाने का है।

आईपीवी के निवेशकों की संख्या 4,000 है। वह इस साल के अंत तक अपने नेटवर्क पर सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 5,000 करने का लक्ष्य कर रही है।

आईपीवी के संस्थापक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय बंसल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम सीएक्सओ के नेटवर्क के रूप में स्टार्ट-अप्स को आगे बढ़ने और सफल होने में मदद करते हैं। हमारा विश्वास है कि स्टार्ट-अप्स के साथ हर कोई आगे बढ़ सकता है। इससे रोजगार सृजन होता है, अनुभव पैदा होता है और देश में नवोन्मेषण को प्रोत्साहन मिलता है।’’

अभी तक आईपीवी ने 55 सौदों की घोषणा की है। इसमें मिल्कबास्केट, ब्लसमार्ट, ट्रूली मैडली, समोसा पार्टी और मल्टीभाषी आदि शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IPV to invest $ 20 million in start-up companies in India this year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे