पांच दवा/स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के आईपीओ इसी महीने, 8,000 करोड़ रु से ज्यादा जुटेंगे

By भाषा | Updated: August 2, 2021 18:55 IST2021-08-02T18:55:10+5:302021-08-02T18:55:10+5:30

IPOs of five pharmaceutical/healthcare companies will raise over Rs 8,000 crore this month | पांच दवा/स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के आईपीओ इसी महीने, 8,000 करोड़ रु से ज्यादा जुटेंगे

पांच दवा/स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के आईपीओ इसी महीने, 8,000 करोड़ रु से ज्यादा जुटेंगे

मुंबई, दो अगस्त स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में निवेशकों की भारी दिलचस्पी को देखते हुए पांच दवा कंपनियां अगले कुछ हफ्तों में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कोष जुटाएंगी।

इस सूची में बैन कैपिटल समर्थित एमक्योर फार्मा का 4,000 करोड़ रुपये का आईपीओ, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर का 1,500 करोड़ रुपये का आईपीओ, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स का 1,200 करोड़ रुपये का आईपीओ, मुंबई की थोक दवा निर्माता सुप्रिया लाइफसाइंसेज का 1,200 रुपये रुपये का आईपीओ, और विंडलास बायोटेक का 400 करोड़ रुपये का आईपीओ शामिल है।

निवेश बैंकरों का अनुमान है कि ये पांच कंपनियां इस महीने सार्वजनिक निर्गमों के जरिये कुल मिलाकर 8,300 करोड़ रुपये से ज्यादा सकती हैं।

शेयर बाजारों के पास उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक, इस वित्त वर्ष में अब तक 12 कंपनियों ने आईपीओ से 27,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं तथा 70,000 करोड़ रुपये के और आईपीओ प्रक्रियारत हैं। इसके उलट पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में केवल 30 आईपीओ ने 31,277 करोड़ रुपये जुटाए थे।

इन दवा कंपनियों के अलावा, देवयानी इंटरनेशनल और एक्सक्सारो टाइल्स के आईपीओ चार अगस्त को खुल रहे हैं। साथ ही पेटीएम, मोबिक्विक, पॉलिसीबाजार, कारट्रेड, डेल्हीवरी और नायका जैसी उपभोक्ता-केंद्रित कंपनियों के निर्गम भी जल्द ही खुलेंगे। बाजार के जानकारों के मुताबिक, बाकी साल के लिए 40 और आईपीओ पंक्ति में हैं, जो 70,000 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IPOs of five pharmaceutical/healthcare companies will raise over Rs 8,000 crore this month

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे