आईओसी का मुनाफा पहली तिमाही में लगभग तीन गुना बढ़ा
By भाषा | Updated: July 30, 2021 15:03 IST2021-07-30T15:03:13+5:302021-07-30T15:03:13+5:30

आईओसी का मुनाफा पहली तिमाही में लगभग तीन गुना बढ़ा
नयी दिल्ली, 30 जुलाई इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शुक्रवार को बताया कि रिफाइनिंग मार्जिन और इन्वेंट्री लाभ में उछाल के कारण जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा तीन गुना से अधिक बढ़ गया।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल-जून में एकल शुद्ध मुनाफा 5,941.37 करोड़ रुपये या 6.47 रुपये प्रति शेयर रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,910.84 करोड़ रुपये या 2.08 रुपये प्रति शेयर था।
भारत की सबसे बड़ी तेल शोधक कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में कच्चे तेल के प्रत्येक बैरल को ईंधन में बदलने पर 6.58 डॉलर की कमाई की, जबकि एक साल पहले सकल रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) न्यूनतम 1.98 डॉलर प्रति बैरल था।
कंपनी की परिचालन आय 74 प्रतिशत बढ़कर 1.55 लाख करोड़ रुपये हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।