आईओसी नई पाइपलाइन बिछाने में 9,028 करोड़ रुपये निवेश करेगी

By भाषा | Updated: December 23, 2021 18:46 IST2021-12-23T18:46:27+5:302021-12-23T18:46:27+5:30

IOC to invest Rs 9,028 crore in laying new pipeline | आईओसी नई पाइपलाइन बिछाने में 9,028 करोड़ रुपये निवेश करेगी

आईओसी नई पाइपलाइन बिछाने में 9,028 करोड़ रुपये निवेश करेगी

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि गुजरात के मूंदड़ा से हरियाणा के पानीपत तक कच्चे तेल की नई पाइपलाइन बिछाने के लिए वह 9,028 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस परियोजना के तहत आईओसी मूंदड़ा में कच्चे तेल के भंडारण के लिए नौ टैंक का निर्माण भी करेगी और प्रत्येक टैंक की क्षमता 60,000 किलोलीटर होगी। इससे परिचालन संबंधी आवश्यकताएं पूरी होंगी और देश में कच्चे तेल की भंडारण क्षमता में भी इजाफा होगा।’’

बयान के अनुसार इस पाइपलाइन के जरिए आयातित कच्चा तेल गुजरात के तट से हरियाणा स्थित कंपनी की रिफाइनरी में भेजा जाएगा।

कंपनी के निदेशक मंडल ने इस निवेश प्रस्ताव को 20 दिसंबर को हुई बैठक में मंजूरी दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IOC to invest Rs 9,028 crore in laying new pipeline

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे