आईओसी ने पानीपत में शुरू किया 500 बिस्तरों का कोविड केयर अस्पताल

By भाषा | Updated: May 16, 2021 21:36 IST2021-05-16T21:36:43+5:302021-05-16T21:36:43+5:30

IOC launches 500-bed Kovid Care Hospital in Panipat | आईओसी ने पानीपत में शुरू किया 500 बिस्तरों का कोविड केयर अस्पताल

आईओसी ने पानीपत में शुरू किया 500 बिस्तरों का कोविड केयर अस्पताल

नयी दिल्ली, 16 मई सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने रविवार को हरियाणा में पानीपत जिले में 500 बिस्तरों के कोविड केयर अस्पताल की शुरुआत कर दी। कंपनी ने इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी की इस खतरनाक दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग बढ़ाया है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है, ‘‘पानीपत रिफाइनरी के नजदीक खोले गये 500 बिस्तरे के इस अस्पताल को ‘गुरु तेग बहादुर संजीवनी कोविड अस्पताल’ का नाम दिया गया है।’’

पानीपत रिफाइनरी के नजदीक खोले गये इस अस्पताल का केन्द्रीय इस्पात एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधान ने कहा तेल एवं गैस क्षेत्र के साथ साथ इस्पात क्षेत्र की कंपनियां कोविड इलाज के लिये चिकित्सा आक्सीजन की आपूर्ति के काम में तेजी ला रही हैं। कंपनियां आक्सीजन कंसंट्रेटरर्स और क्रायोजेनिक टेंकर की भी खरीद कर रही हैं ताकि आक्सीजन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सके।

आईओसी का पानीपत में तेल रिफाइनरी और पेट्रोरसायन परिसर है। इस परिसर से ही अस्पताल को आक्सीजन की आपूर्ति की जायेगी। इस अस्पताल को बनाने का काम 29 अप्रैल को शुरू किया गया था। अस्पताल में पानीपत जिले के अलावा करनाल, सोनीपत और निकट के दूसरे जिलों के कोविड मरीजों का इलाज हो सकेगा।

गुरु तेग बहादुर संजीवनी कोविड अस्पताल में 275 सरकारी अधिकारी, डाक्टर इंटर्नशिप, नर्से और नसिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र मरीजों की देखभाल और इलाज के लिये उपस्थित होंगे। अस्पताल के लिये 15 टन प्रतिदिन क्षमता की आक्सीजन गैस की पाइपलाइन बनाई गई है। आईओसी ने अस्पताल में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के रहने के लिये भी निकट के होटलों में व्यवस्था की है।

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों पर भारी दबाव है। अस्पतालों में बिस्तरों की तंगी सामने आई है। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में चार हजार से अधिक मृत्यू हुई हैं। वहीं इस दौरान 3,11,170 संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं। हालांकि, यह संख्या पिछले तीन सपताह से अधिक समय में सबसे कम है।

प्रधान ने कहा कि इस्पात क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनियों ने 8,500 बिस्तरों के आक्सीजन सुविधा वाले कोविड देखभाल केन्द्र बनाये हैं वहीं पेट्रोलियम क्षेत्र की कंपनियां अपनी विभिन्न रिफाइनरियों के पास मध्य प्रदेश में बीना रिफाइनरी, हरियाणा में पानीपत रिफाइनरी, केरल में कोच्चि, पंजाब में बठिंडा और चेन्नई में चेन्नई रिफाइनरी के पास कुल मिलाकर 2,000 बिस्तरों की सुविधा तैयार कर रही हैं।

मंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि इंडियन आयल कार्पोरेशन अपने सभी संबंद्ध पक्षों को मुफ्त में टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करायेगी। कंपनी पेट्रोल पंप, एलपीजी वितरण में लगे कर्मचारियों सहित पानीपत रिफाइनरी के आसपास रहने वाले लोगों को भी टीकाकारण की सुविधा उपलब्ध करायेगी।

इस मौके पर उन्होंने यह भी घोषणा की कि कंपनी पानीपत में कर्मचारियों के लिये कम लागत वाले मकानों का परिसर तैयार करेगी। इसके लिये कंपनी ने 100 करोड़ रुपये की योजना बनाई है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार ने कोविड- 19 की दूसरी लहर का मुकाबला करने के लिये कई कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि कोविड- 19 मरीजों के इलाज में आक्सीजन की उपलब्धता बड़ी समस्या रहती है इसलिये आक्सीजन उत्पादन करने वाली रिफाइनरियों और इस्पात संयंत्रों के नजदीक अस्पताल बनने से आक्सीजन की समस्या को कम किया जा सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IOC launches 500-bed Kovid Care Hospital in Panipat

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे