बाजार में तेजी के बीच निवेशकों की संपत्ति 3.96 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

By भाषा | Updated: December 8, 2021 19:54 IST2021-12-08T19:54:22+5:302021-12-08T19:54:22+5:30

Investors' wealth increased by Rs 3.96 lakh crore amid market rally | बाजार में तेजी के बीच निवेशकों की संपत्ति 3.96 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

बाजार में तेजी के बीच निवेशकों की संपत्ति 3.96 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी के बीच बुधवार को निवेशकों की संपत्ति में 3.96 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई।

सेंसेक्स बुधवार को 1,016.03 अंक की बढ़त के साथ 58,649.68 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स में शामिल दो कंपनियों को छोड़कर बाकी के शेयर लाभ में रहे।

नीतिगत ब्याज दरें अपरिवर्तित रखने के रिजर्व बैंक के फैसले और ओमीक्रोन के ज्यादा घातक न होने के बारे में आई खबरों से बाजार को मजबूती मिली और निवेशकों को इसका भरपूर फायदा हुआ।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण लगातार दूसरे दिन बढ़कर 2,64,15,418.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस तरह मंगलवार की तुलना में बुधवार को निवेशकों की पूंजी में 3.96 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी रही। पिछले कारोबारी दिवस पर इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,60,18,494.21 करोड़ रुपये रहा था।

निवेशकों की पूंजी बीएसई में कारोबार के शुरुआती सत्र में ही तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई।

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, 224 कंपनियों के शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्चस्तर पर बंद हुए। वहीं 396 ने अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को छू लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investors' wealth increased by Rs 3.96 lakh crore amid market rally

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे