जून में पी-नोट्स के जरिये निवेश बढ़कर 92,261 करोड़ रुपये पर, 37 माह का उच्च स्तर

By भाषा | Updated: July 23, 2021 18:09 IST2021-07-23T18:09:21+5:302021-07-23T18:09:21+5:30

Investment through P-notes rises to Rs 92,261 crore in June, 37-month high | जून में पी-नोट्स के जरिये निवेश बढ़कर 92,261 करोड़ रुपये पर, 37 माह का उच्च स्तर

जून में पी-नोट्स के जरिये निवेश बढ़कर 92,261 करोड़ रुपये पर, 37 माह का उच्च स्तर

नयी दिल्ली 23 जुलाई भारतीय पूंजी बाजार में पार्टिसिपेटरी नोट्स (पी-नोट्स) के जरिये निवेश जून के अंत तक बढ़कर 92,261 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह इसका 37 माह का उच्चतम स्तर है।

इससे भारतीय पूंजी बाजार के प्रति विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ने का संकेत मिलता है।

भारतीय बाजार विनियामक सेबी के साथ पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो (एफपीआई) निवेशक अपने उन विदेशी ग्राहकों को पी-नोट जारी करते है जो भारत में अपना पंजीकरण कराए बिना यहां की प्रतिभूतियों में निवेश करना चाहते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें पहचान के मामले में पूरी जांच-परख की प्रक्रिया को पूरा करना होता है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार भारतीय बाजारों....इक्विटी, ऋण और हाइब्रिड सिक्योरिटीज.. में पी-नोट्स के जरिये निवेश जून के अंत तक बढ़कर 92,261 करोड़ रुपये हो गया। यह मई के अंत में 89,743 करो रुपये , अप्रैल अंत में 88,447 करोड़ रुपये और मार्च अंत में 89,100 करोड़ रुपये था।

जून अंत में पी-नोट्स के जरिये हुए कुल 92,261 करोड़ रुपये के निवेश में से 83,792 करोड़ रुपये शेयरों में निवेश किए गए। इसके अलावा 8,069 करोड़ रुपये ऋण प्रतिभूतियों और 392 करोड़ रुपये हाइब्रिड प्रतिभूतियों में डाले गए।

ग्रीन पोर्टफोलियो के सह-संस्थापक दिवम शर्मा ने कहा, ‘‘विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीओ) ने जून में इक्विटी बाजारों में भारी मात्रा में धन का निवेश किया है। इक्विटी अंतर्वाह की सकारात्मक गति जारी रही। वित्त वर्ष 2021-22 में एफपीआई भारत में निवेश के सभी रिकॉर्ड को पार करता हुआ दिख रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investment through P-notes rises to Rs 92,261 crore in June, 37-month high

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे