केंद्रीय बिजली उपक्रमों का पूंजीगत व्यय पर निवेश 45 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Updated: December 19, 2021 16:59 IST2021-12-19T16:59:56+5:302021-12-19T16:59:56+5:30

Investment on capital expenditure of central power undertakings increased by 45 percent | केंद्रीय बिजली उपक्रमों का पूंजीगत व्यय पर निवेश 45 प्रतिशत बढ़ा

केंद्रीय बिजली उपक्रमों का पूंजीगत व्यय पर निवेश 45 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर बिजली क्षेत्र के केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों का पूंजीगत व्यय पर निवेश पिछले साल की तुलना में 45 प्रतिशत बढ़ गया है।

बिजली मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। उसने कहा कि उसकी सार्वजनिक इकाइयों के लिए वित्त वर्ष 2021-22 में 50,690.52 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का लक्ष्य रखा गया है।

मंत्रालय ने कहा कि वर्ष 2021-22 के दौरान केंद्रीय सार्वजनिक इकाइयों ने अब तक 32,137 करोड़ रुपये का निवेश पूंजीगत व्यय किया है जो वार्षिक लक्ष्य का 63.4 प्रतिशत है। पिछले साल नवंबर तक उन्होंने 22,127 करोड़ रुपये का पूंजी व्यय किया था।

इस तरह वास्तविक संदर्भ में पिछले साल की तुलना में नवंबर तक पूंजीगत व्यय निवेश 45 प्रतिशत बढ़ गया है।

बिजली क्षेत्र के ढांचागत विकास के मामले में भी प्रगति अच्छी रही है। मंत्रालय ने अपनी विभिन्न विकास योजनाओं के तहत इस वित्त वर्ष में अब तक 3,419.23 करोड़ रुपये की राशि लगाई है।

केंद्रीय बिजली उपक्रमों के अलावा मंत्रालय की तरफ से किए गए विकास व्यय को भी जोड़ दें तो अप्रैल-नवंबर 2021 के दौरान कुल 35,628.6 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investment on capital expenditure of central power undertakings increased by 45 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे