भारत के ई-वाहन क्षेत्र में निवेश सरकार की स्पष्ट रूपरेखा, स्थिर नीति पर निर्भर करेगा : यामाहा

By भाषा | Updated: July 25, 2021 11:50 IST2021-07-25T11:50:27+5:302021-07-25T11:50:27+5:30

Investment in India's e-vehicle sector will depend on government's clear roadmap, stable policy: Yamaha | भारत के ई-वाहन क्षेत्र में निवेश सरकार की स्पष्ट रूपरेखा, स्थिर नीति पर निर्भर करेगा : यामाहा

भारत के ई-वाहन क्षेत्र में निवेश सरकार की स्पष्ट रूपरेखा, स्थिर नीति पर निर्भर करेगा : यामाहा

नयी दिल्ली, 25 जुलाई जापान की दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा भारत और वैश्विक बाजारों के लिए एक पूरी तरह नए इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है।

यामाहा इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि भारत के ई-मोबिलिटी क्षेत्र में कंपनी का निवेश सरकार की ओर से स्पष्ट रूपरेखा तथा स्थिर नीति पेश करने पर निर्भर करेगा।

सरकार ने पिछले महीने फेम-दो योजना के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए प्रोत्साहन बढ़ाया है। इसके जरिये सरकार देश में बिजलीचालित वाहन क्षेत्र को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।

वहीं यामाहा का मानना है कि सरकार को ढांचे तथा चार्जिंग स्टेशनों की उपलब्धता, बैटरी उत्पादन तथा अदला-बदली ढांचे की जरूरत को पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए।

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप के चेयरमैन मोतोफुमी शितारा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘जापान के मुख्यालय में हमारी पहले से प्रतिबद्ध टीम है। ये टीम भारत और वैश्विक बाजारों के लिए एक नए इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है।’’

शितारा ने कहा, ‘‘वास्तव में हम पिछले दो साल से गोगोरो के साथ भागीदारी में ताइवान में इलेक्ट्रिक वाहनों का विनिर्माण कर रहे हैं। ऐसे में ईवी मॉडलों के विनिर्माण की प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता हमारे पास पहले से है।’’

भारत के इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में नए निवेश के बारे में पूछे जाने पर शितारा ने कहा, ‘‘अभी निवेश से संबंधित बड़ी चुनौतियों को हल किया जाना है। जब तक कि सरकार इसकी स्पष्ट रूपरेखा तथा स्थिर नीति की पेशकश नहीं करती है, इस मुद्दे को हल नहीं किया जा सकता।’’

उन्होंने कहा कि ईवी की सफलता मुख्य रूप से ग्राहकों की स्वीकार्यता पर निर्भर करेगी। यह उचित ढांचे, चार्जिंग स्टेशनों की उपलब्धता, बैटरी उत्पादन तथा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अदला-बदली ढांचे पर निर्भर करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investment in India's e-vehicle sector will depend on government's clear roadmap, stable policy: Yamaha

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे