अंतरराष्ट्रीय सौर संघ ने ऊर्जा में तेजी से बदलाव के लिए जीईएपीपी के साथ भागीदारी की

By भाषा | Updated: November 3, 2021 17:30 IST2021-11-03T17:30:26+5:302021-11-03T17:30:26+5:30

International Solar Union partners with GEAPP for rapid energy transition | अंतरराष्ट्रीय सौर संघ ने ऊर्जा में तेजी से बदलाव के लिए जीईएपीपी के साथ भागीदारी की

अंतरराष्ट्रीय सौर संघ ने ऊर्जा में तेजी से बदलाव के लिए जीईएपीपी के साथ भागीदारी की

नयी दिल्ली, तीन नवंबर अंतरराष्ट्रीय सौर संघ (आईएसए) ने अल्प विकसित देशों और छोटे द्विपीय विकासशील क्षेत्रों में ऊर्जा में तेजी से बदलाव लाने के लिये हाल में शुरू ‘ग्लोबल एनर्जी अलायंस फॉर पीपल एंड प्लानेट’ के साथ भागीदारी की है।

आईएसए ने मंगलवार रात जारी बयान में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय सौर संघ ने सीओपी-26 (संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन) के दौरान मंगलवार को अल्प विकसित देशों और छोटे द्विपीय विकासशील क्षेत्रों (स्मॉल आईलैंड डेवलपिंग स्टेट) में ऊर्जा बदलाव में तेजी लाने के लिये हाल में शुरू ग्लोबल एनर्जी अलायंस फॉर पीपल एंड प्लानेट (जीईएपीपी) के साथ भागीदारी की है।’’

यह साझेदारी ग्रिड-आधारित परियोजनाओं के समर्थन और नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों के वितरण के जरिये वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण सौर उत्पादन क्षमता को आगे बढ़ाएगी।

इसका लक्ष्य अगले दशक में सार्वजनिक और निजी पूंजी के तहत 100 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाना और तीन प्रमुख समस्याओं से एक साथ निपटना है। इसमें पहली बिजली है। इसके तहत भरोसेमंद नवीकरणीय ऊर्जा एक अरब लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। दूसरी समस्या जलवायु है। इसके तहत चार अरब टन कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने का लक्ष्य है। तीसरी समस्या रोजगार है। इसके अंतर्गत सीधे तौर पर 15 करोड़ से अधिक रोजगार सृजित करने का लक्ष्य है।

अंतरराष्ट्रीय सौर संघ के महानिदेशक अजय माथुर ने कहा, ‘‘जीईएपीपी के साथ साझेदारी के माध्यम से, आईएसए सरकार की क्षमता का निर्माण और शोध के माध्यम से एक सक्षम नीति तथा नियामकीय वातावरण तैयार करेगा। साथ ही परियोजना विकास में सहायता प्रदान करेगा...।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: International Solar Union partners with GEAPP for rapid energy transition

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे