लाइव न्यूज़ :

International Hardware Fair India 2024: 2029 तक 6.26 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान?, 250 से अधिक प्रदर्शक और 10000 से अधिक आगंतुक के पहुंचने की उम्मीद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 6, 2024 18:58 IST

International Hardware Fair India 2024: अनुमान के मुताबिक भारत का फर्नीचर हार्डवेयर मार्केट 2024 से 2029 के बीच 15.49 फीसदी की दर से बढ़ेगा।

Open in App
ठळक मुद्दे2024 में 3.04 बिलियन डॉलर पर है, जो 6.26 बिलियन डॉलर पर पहुंच जाएगा। इस सेक्टर में विकास की अपार संभावनाएं हैं। विश्वस्तरीय बाज़ार में देश की बढ़ती प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है।

नई दिल्लीः ईसेनवारेनमैस्से द्वारा पावर्ड इंटरनेशनल हार्डवेयर फेयर इंडिया के दूसरे संस्करण की शुरुआत आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित हॉल नंबर 11 में हुई। जैसे-जैसे पर्यावरण संरक्षण के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ी है, हार्डवेयर उद्योग धीरे-धीरे हरित विनिर्माण की ओर परिवर्तित हो रहा है। कंपनियां उत्पादन के पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए पर्यावरण-अनुकूल सामग्री, ऊर्जा-बचत उपकरण और अपशिष्ट रीसाइक्लिंग प्रौद्योगिकियों को अपना रही हैं। इसके अतिरिक्त, सरकारें और उद्योग संगठन पर्यावरण मानकों की स्थापना और कार्यान्वयन को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे हार्डवेयर कंपनियों के लिए नए बाजार अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। भविष्य में, हरित और टिकाऊ उत्पाद उद्योग में एक महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धी लाभ बन जाएंगे।

यह जानकारी गुरुवार को यहां प्रगति मैदान में ईसेनवारेनमैस्से द्वारा पावर्ड इंटरनेशनल हार्डवेयर फेयर इंडिया के दूसरे संस्करण के उद्घाटन मौके पर कोलनमैस्से के एमडी मिलिंद दीक्षित ने दी। उन्होंने कहा कि भारत का हार्डवेयर और बिल्डिंग मटीरियल मार्केट बदलाव के दौर से गुज़र रहा है। आज के उपभोक्ताओं में पर्यावरण के अनुकूल स्थायी प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ रही है।

प्रगति मैदान के हॉल नम्बर 11 में 8 दिसम्बर तक चलने वाले तीन दिवसीय इस हार्डवेयर फेयर इंडिया प्रदर्शनी में 250 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं, इसमें चीन, कोरिया, इटरी और ताइवान के पैविलियन हैं। प्रदर्शनी में 35 से अधिक देशों से 10,000 से अधिक कारोबार आगंतुकों के पहुंचने की उम्मीद जताई गई है। 

उभरते बाजारों का विस्तार...

इस अवसर पर मौजूद फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ओर्गेनाइजेशन (एफआईईओ) के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने कहा कि हार्डवेयर उत्पादों की मांग न केवल विकसित देशों में है बल्कि एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका जैसे क्षेत्रों में तेजी से बढ़ते उभरते बाजारों में भी काफी बढ़ रही है। 2023 में भारत के हार्डवेयर निर्यात ने 15 फीसदी सालाना का विकास दर्ज किया है।

यही नहीं भारत ने दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का मुकाम हासिल कर लिया है और 2027 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनोमी बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने बताया कि भारत का फर्नीचर हार्डवेयर मार्केट 2024 से 2029 के बीच 15.49 फीसदी की दर से बढ़ेगा। यह 2024 में 3.04 बिलियन डॉलर पर है, जो 6.26 बिलियन डॉलर पर पहुंच जाएगा।

तकनीकी नवाचार और स्मार्ट विनिर्माण...

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ओर्गेनाइज़ेशन के डीजी व सीईओ डा. अजय सहाय ने कहा कि हार्ड वेयर उद्योग 4.0 और स्मार्ट विनिर्माण के उदय के साथ, हार्डवेयर उद्योग तकनीकी परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। स्वचालन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी उन्नत तकनीकों के अनुप्रयोग ने उत्पादन दक्षता और उत्पाद की गुणवत्ता में काफी सुधार किया है।

उन्होंने कहा कि 2030 तक 2 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य के साथ भारत निर्यात में तेज़ी से विकास की ओर अग्रसर है। हाल ही के वर्षों में हमारा निर्यात 478 बिलियन डॉलर से बढ़कर 778 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। इस दृष्टि से 8 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी हुई है। हमने 14 फीसदी सीएजीआर के साथ विकसित होने का लक्ष्य रखा है।

मशीनरी, हेण्ड टूल्स, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रोनिक्स और मेडिकल उपकरणों जैसे सेक्टर तेज़ी से प्रगति कर रहे हैं। हम निर्यात प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए मुख्य बाज़ारों जैसे यूएई, ऑस्ट्रेलिया, यूके, ओमान, पेरू और ईयू के साथ कारोबार समझौते कर रहे हैं।’  हार्डवेयर मार्केट 2024 से 2029 के बीच 15.49 फीसदी की दर से बढ़ेगा।

यह 2024 में 3.04 बिलियन डॉलर पर है, जो 6.26 बिलियन डॉलर पर पहुंच जाएगा। ऐसे में इस सेक्टर में विकास की अपार संभावनाएं हैं। उद्घाटन समारोह के अवसर पर शिरकत करने वाले दिग्गजों में अश्विनी कुमार, प्रेज़ीडेन्ट, एफआईईओ, डॉ अजय सहाय, डायरेक्टर जनरल एवं सीईओ, एफआईईओओलिवर फ्रेज़, चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर, कोलनमैस्से जीएमबीएच, सेबस्टियन रोसिटो, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, ट्रेड फेयर मैनेजमेन्ट, कोलनमैस्से जीएमबीएच और मिलिंद दीक्षित, मैनेजिंग डायरेक्टर, कोलनमैस्से जीएमबीएच मौजूद रहे। 

प्रदर्शनी के दौरान प्रीमियम हैण्ड टूल्स, पावर टूल्स, स्पेशलाइज़्ड टूल्स एवं ओद्यौगिक हार्डवेयर समाधानों में इनोवेशन्स की व्यापक रेंज को प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों में आलोक इंटरनेशनल प्रा लिमिटेड, डीपी गर्ग एण्ड कंपनी प्रा लिमिटेड, डे नीर्स टूल्स लिमिटेड, ग्रिपवैल फोर्जिंग्स एण्ड टूल्स, एच आर इंटरनेशनल, जेके फाइल्स एण्ड इंजीनियरिंग लिमिटेड, स्पार्कल टूल्स प्रा लिमिटेड तथा कई अन्य प्रतिष्ठित प्रदर्शक शामिल हैं। इव अवसर पर अश्विनी कुमार, प्रेज़ीडेन्ट, फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ओर्गेनाइज़ेशन (एफआईईओ) ने कहा, ‘‘भारत का हार्डवेयर उद्योग अनुकूल माहौल के बीच तेज़ी से विकसित हो रहा है। 2023 में भारत के हार्डवेयर निर्यात ने 15 फीसदी सालाना का विकास दर्ज किया है, जो विश्वस्तरीय बाज़ार में देश की बढ़ती प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है।

भारत ने दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का मुकाम हासिल कर लिया है और 2027 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनोमी बनने की दिशा में अग्रसर है। ऐसे में 200 से अधिक भारतीय प्रदर्शकों और 10000 से अधिक अनुमानित कारोबार आगंतुकों के साथ यह आयोजन प्रोडक्ट्स के प्रदर्शन, नए अवसरों के साथ जुड़ने तथा देशी-विदेशी खरीददारों के बीच संबंध बनाने के लिए महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।’

टॅग्स :दिल्लीचीन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि