रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश 2021 में 20 फीसदी घटने का अनुमान: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 21, 2021 18:43 IST2021-12-21T18:43:01+5:302021-12-21T18:43:01+5:30

Institutional investment in real estate projected to decline by 20 per cent in 2021: Report | रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश 2021 में 20 फीसदी घटने का अनुमान: रिपोर्ट

रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश 2021 में 20 फीसदी घटने का अनुमान: रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर संपत्ति सलाहकार जेएलएल इंडिया के अनुसार चालू वर्ष के दौरान रियल एस्टेट क्षेत्र में संस्थागत निवेश 20 फीसदी गिरकर चार अरब अमेरिकी डॉलर रह सकता है।

जनवरी-सितंबर के दौरान संस्थागत निवेश पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 153.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 297.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया।

जेएलएल ने एक बयान में कहा, ‘‘साल के अंत में कुछ बड़े पोर्टफोलियो सौदे नहीं हुए तो 2021 में वार्षिक निवेश 3.8 से चार अरब अमेरिकी डॉलर के दायरे में रहने का अनुमान है।’’

वर्ष 2020 की अंतिम तिमाही में 3.2 अरब अमेरिकी डॉलर के बड़े पोर्टफोलियो सौदों के कारण संस्थागत निवेश पिछले साल पांच अरब अमेरिकी डॉलर के स्तर को पार कर गया था।

रिपोर्ट में कहा गया कि 2021 के पहले नौ महीनों में 31 सौदे हुए, जबकि 2020 की समान अवधि में यह आंकड़ा 19 था।

जेएलएल इंडिया को उम्मीद है कि नए वर्ष 2022 में निवेश पांच अरब अमेरिकी डॉलर के स्तर को पार कर जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Institutional investment in real estate projected to decline by 20 per cent in 2021: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे