इंस्टाग्राम भारत में कर रही है ‘इंस्टाग्राम लाइट’ का परीक्षण

By भाषा | Updated: December 16, 2020 21:52 IST2020-12-16T21:52:32+5:302020-12-16T21:52:32+5:30

Instagram is testing 'instagram light' in India | इंस्टाग्राम भारत में कर रही है ‘इंस्टाग्राम लाइट’ का परीक्षण

इंस्टाग्राम भारत में कर रही है ‘इंस्टाग्राम लाइट’ का परीक्षण

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर तस्वीरों को साझा करने के मंच इंस्टाग्राम ने बुधवार को कहा कि वह भारत में ‘इंस्टाग्राम लाइट’ ऐप का परीक्षण कर रहा है। परीक्षण के बाद इसे वैश्विक स्तर पर पेश किया जाएगा। इंस्टाग्राम का दावा है कि यह ऐप एंड्रायड फोन पर कम जगह लेगी और इसमें डेटा की खपत भी कम होगी।

पिछले कुछ माह के दौरान फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने कई परीक्षण किए हैं और कई नए फीचर्स पेश किए हैं। इनमें छोटे वीडियो बनाने वाली ‘रील्स’ भी शामिल है।

फेसबुक में उपाध्यक्ष उत्पाद-इंस्टाग्राम विशाल शाह ने फेसबुक फ्यूल फॉर इंडिया-2020 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है। साथ ही यह नवोन्मेषण के लिए परीक्षण का भी स्थान है। यह पहले उन कुछ देशों में से है जहां हमने रील्स का परीक्षण किया है। इंस्टाग्र्राम की पहुंच बढ़ाने के लिए हम आज भारत में इंस्टाग्राम लाइट के परीक्षण की घोषणा कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Instagram is testing 'instagram light' in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे