नीदरलैंड में हमारे खिलाफ दिवाला प्रक्रिया बंद हुई : जेट एयरवेज
By भाषा | Updated: September 4, 2021 21:06 IST2021-09-04T21:06:53+5:302021-09-04T21:06:53+5:30

नीदरलैंड में हमारे खिलाफ दिवाला प्रक्रिया बंद हुई : जेट एयरवेज
जेट एयरवेज ने शनिवार को कहा कि नीदरलैंड में कंपनी के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया बंद हो गई है। कंपनी ने कहा कि नीदरलैंड प्रशासक के कब्जे में उसके बड़े आकार के बोइंग 777 विमान को बेच दिया गया है और इससे मिलने वाली धन का इस्तेमाल मुख्य रूप से प्रक्रिया को बंद करने में किया जाएगा। जेट एयरवेज अपने खिलाफ दायर एक शिकायत के चलते नीदरलैंड में दिवाला प्रक्रिया का सामना कर रही है। दो यूरोपीय लेनदारों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसे वहां दिवालिया घोषित कर दिया गया था। कंपनी की निगरानी समिति द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि आशीष छावछरिया ने कंपनी द्वारा दायर नियामकीय सूचना में कहा, "यह सूचित किया जाता है कि नीदरलैंड प्रशासक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी के विमान को नीदरलैंड की दिवाला प्रक्रिया के तहत आईएजीसीएएस 777, एलएलसी को 90 लाख डॉलर में बेच दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।