ब्रिटेन, यूरोपीय संघ के बीच शुरुआती मुक्त व्यापार करार
By भाषा | Updated: December 24, 2020 21:36 IST2020-12-24T21:36:37+5:302020-12-24T21:36:37+5:30

ब्रिटेन, यूरोपीय संघ के बीच शुरुआती मुक्त व्यापार करार
ब्रसेल्स, 24 दिसंबर ब्रिटेन और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच शुरुआती मुक्त व्यापार करार (एफटीए)
हो गया है। इससे सीमापार व्यापार के लिए नए साल में किसी तरह की अव्यवस्था पैदा नहीं होगी और ब्रेक्जिट गतिरोध से वर्षों से प्रभावित कंपनियों को कुछ राहत मिल सकेगी।
ब्रिटेन के ब्रेक्जिट से अलग होने से एक सप्ताह पहले बृहस्पतिवार को इस मामले में कामयाबी मिली।
अब ब्रिटेन के यूरोपीय संघ की आर्थिक संरचना से बाहर निकलने से पहले इस करार को मंजूर और अनुमोदित करने की ‘दौड़’ होगी। ब्रिटेन और यूरोपीय संसद दोनों को इस करार पर मतदान करना होगा।
दोनों पक्षों के बीच महीनों तक इस करार को लेकर वार्ता में कई बार तनाव की स्थिति बनी। दोनों पक्षों के बीच मुख्य मुद्दा निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा नियम, भविष्य के विवादों को निपटाने की व्यवस्था और मछली पकड़ने के अधिकार को लेकर था। अंतिम बाधा ब्रिटेन के जल में यूरोपीय संघ की नावों के जाने के अधिकार को लेकर थी, जिसे बाद में सुलझा लिया गया।
हालांकि, 27 देशों के ब्लॉक और उसके पूर्व सदस्य के बीच भविष्य के संबंधों को लेकर महत्वपूर्ण पहलू अभी सुलझे नहीं हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।