भारत में बुनियादी ढांचा परियोजनाएं आर्थिक रूप से ज्यादा व्यवहारिक: गडकरी
By भाषा | Updated: December 17, 2021 18:45 IST2021-12-17T18:45:12+5:302021-12-17T18:45:12+5:30

भारत में बुनियादी ढांचा परियोजनाएं आर्थिक रूप से ज्यादा व्यवहारिक: गडकरी
मुंबई, 17 दिसंबर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को निवेशकों को आश्वासन दिया कि देश में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर रिटर्न की दर बहुत अधिक है और उन्हें इस क्षेत्र में किए जाने वाले अपने निवेश की चिंता नहीं करनी चाहिए।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा, "आंतरिक रिटर्न की दर (आईआरआर) बहुत अधिक है और इसलिए परियोजना के आर्थिक रूप से व्यवहारिक (देश में बुनियादी ढांचा परियोजनाएं) के साथ कोई समस्या नहीं है।"
उन्होंने ‘राजमार्ग, परिवहन और लॉजिस्टिक्स में निवेश के अवसर’ विषय पर आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन में यह बात कही।
गडकरी ने कहा कि 1,600 करोड़ रुपये की लागत से बने मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे का पहले 3,000 करोड़ रुपये और बाद में 8,000 करोड़ रुपये में बाजार पर चढ़ाया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार तब तक परियोजनाओं का आवंटन नहीं करती जब तक कि 90 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण नहीं हो जाता और वन एवं रेल संबंधी मंजूरी नहीं मिल जाती।
गडकरी ने निवेशकों को आश्वासन दिया कि सभी मंजूरियों के साथ, देश में किसी भी बुनियादी ढांचा परियोजना के ठप होने की आंशका कम है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।