इंफोसिस ने कहा, शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम ‘लगभग पूरा’ हुआ

By भाषा | Updated: September 6, 2021 23:44 IST2021-09-06T23:44:07+5:302021-09-06T23:44:07+5:30

Infosys says share buyback program 'almost complete' | इंफोसिस ने कहा, शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम ‘लगभग पूरा’ हुआ

इंफोसिस ने कहा, शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम ‘लगभग पूरा’ हुआ

नयी दिल्ली, छह सितंबर इंफोसिस ने सोमवार को कहा कि उसने अपना शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम लगभग पूरा कर लिया है और इस कार्यक्रम को बंद करने पर विचार करने के लिए उसकी पुनर्खरीद समिति की बैठक आठ सितंबर को होगी।

इंफोसिस के बोर्ड ने 9,200 करोड़ रुपये तक की पुनर्खरीद योजना को मंजूरी दी थी। यह योजना 25 जून को शुरू हुई थी। आईटी कंपनी ने शेयरों को अधिकतम 1,750 रुपये की कीमत पर खरीदने की पेशकश की थी।

इंफोसिस ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘कंपनी की पुनर्खरीद समिति आठ सितंबर 2021 को प्रस्तावों पर विचार करेगी, जिसमें सार्वजनिक घोषणा की शर्तों के तहत शुरू की गई पुनर्खरीद को बंद करना शामिल है।’’

प्रस्तावित समयसीमा के मुताबिक पुनर्खरी की अंतिम तिथि या तो 24 दिसंबर 2021 होगी (जो कि बायबैंक शुरू होने की तिथि से छह महीने होती है) या फिर जब कंपनी अधिकतम पुनर्खरीद के आकार के बराबर राशि की पुनर्खरीद कर लेती है - जो भी पहले होता है।

इन्फोसिस के निदेशक मंडल ने अप्रैल में अपने शेयरधारकों को 15,600 करोड़ रुपये की पूंजी वापसी की सिफारिश की थी। इसमें 6,400 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश और 9,200 करोड़ रुपये की खुल बाजार से शेयरों की वापस खरीदारी शामिल थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Infosys says share buyback program 'almost complete'

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे