इन्फोसिस के सह-संस्थापक शिबूलाल को उपहार में मिले चार लाख शेयर

By भाषा | Published: November 13, 2020 07:23 PM2020-11-13T19:23:35+5:302020-11-13T19:23:35+5:30

Infosys co-founder Shibulal gifted four lakh shares | इन्फोसिस के सह-संस्थापक शिबूलाल को उपहार में मिले चार लाख शेयर

इन्फोसिस के सह-संस्थापक शिबूलाल को उपहार में मिले चार लाख शेयर

नयी दिल्ली, 13 नवंबर इन्फोसिस के सह-संस्थापक शिबूलाल को कंपनी के चार लाख से अधिक शेयर उपहार में मिले हैं। इसके बाद अब शिबूलाल के पास कंपनी के 21.6 लाख से अधिक शेयर हो गए हैं।

इन्फोसिस ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘शिबूलाल को बाजार के बाहर लेनदेन में 12 नवंबर को 4,01,000 इक्विटी शेयर (0.01 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर) उप़हार में मिले है।’’ हालांकि, इसमें यह नहीं बताया गया है कि ये शेयर किसने उपहार में दिए हैं।

अलग से भेजी एक सूचना में कहा गया है कि शिबूलाल की पत्नी कुमारी ने इसी दिन 4.01 लाख शेयर उपहार में दिए हैं। हालांकि, इसमें यह नहीं बताया गया है कि ये शेयर किसे उपहार में दिए गए हैं। अब इन्फोसिस में कुमारी की हिस्सेदारी घटकर 0.21 प्रतिशत रह गई है। वहीं शिबूलाल की हिस्सेदारी बढ़कर 0.05 प्रतिशत हो गई है।

अब कुमारी के पास इन्फोसिस के 88,96,930 शेयर और शिबूलाल के पास 21,66,768 शेयर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Infosys co-founder Shibulal gifted four lakh shares

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे