इंफोसिस के सह संस्थापक शिबूलाल ने कंपनी के 100 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे

By भाषा | Updated: May 19, 2021 23:43 IST2021-05-19T23:43:49+5:302021-05-19T23:43:49+5:30

Infosys co-founder Shibulal bought shares worth Rs 100 crore in the company | इंफोसिस के सह संस्थापक शिबूलाल ने कंपनी के 100 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे

इंफोसिस के सह संस्थापक शिबूलाल ने कंपनी के 100 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे

नयी दिल्ली, 19 मई इंफोसिस के सह संस्थापक एस डी शिबूलाल ने खुले बाजार में किये गये लेन-देन के जरिए बुधवार को प्रमुख आईटी कंपनी के 100 करोड़ रुपए के शेयर खरीद लिए।

बीएसई के पास मौजूद नवीनतम आंकड़े के मुताबिक शिबूलाल ने 1,327 रुपए प्रति शेयर के औसत मूल्य पर कंपनी के 7.53 लाख शेयर खरीदे जिनकी कुल कीमत 100 करोड़ रुपए है।

इंफोसिस द्वारा दी गयी नियामकीय सूचना के मुताबिक शिबूलाल ने 19 मई, 2021 को शेयर बाजार के मंच पर थोक बिक्री के जरिए कंपनी के 7,53,580 इक्विटी शेयर (कंपनी के 0.02 प्रतिशत शेयर) खरीदे।

मार्च 2021 तिमाही के खत्म होने पर इंफोसिस में शिबूलाल की हिेस्सेदारी 0.05 प्रतिशत थी।

एक अन्य नियामकीय सूचना के मुताबिक एक दूसरे लेन-देन में शिबूलाल की पत्नी कुमारी ने बुधवार को इन्फोसिस के 7.53 लाख शेयर 1,327 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे। इस सौदे के बाद कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 0.19 प्रतिशत से घटकर 0.17 प्रतिशत रह गई।

इससे पहले भी शिबूलाल ने 12 मई को खुले बाजार में किये गये लेन-देन के जरिए इंफोसिस के 100 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे।

बीएसई के पास मौजूद नवीनतम आंकड़े के मुताबिक शिबूलाल ने 1,317.95 रुपए प्रति शेयर के औसत मूल्य पर कंपनी के 7.58 लाख शेयर खरीदे थे जिनकी कुल कीमत 100 करोड़ रुपए हैं।

तब कुमारी शिबूलाल ने अपने शेयर बेचे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Infosys co-founder Shibulal bought shares worth Rs 100 crore in the company

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे