उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई ने कोविड19 की तीसरी लहर से बचने के लिए दिए पांच सुझाव

By भाषा | Updated: June 9, 2021 17:14 IST2021-06-09T17:14:41+5:302021-06-09T17:14:41+5:30

Industry body PHDCCI gave five suggestions to avoid the third wave of Kovid 19 | उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई ने कोविड19 की तीसरी लहर से बचने के लिए दिए पांच सुझाव

उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई ने कोविड19 की तीसरी लहर से बचने के लिए दिए पांच सुझाव

नयी दिल्ली, नौ जून उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई ने कोविड-19 की तीसरी लहर से बचने के लिए सरकार को पांच-स्तरीय रणनीति का सुझाव दिया है। इसमें 500 से अधिक सक्रिय मामले होने पर जिले में लॉकडाउन लगाने की भी सलाह दी गई है।

पीएचडीसीसीआई ने सरकार से अगले तीन से चार महीने के दौरान कम से कम आधी आबादी को कोरोना रोकथाम का टीका लगाने, सख्ती के साथ चेहरे पर मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाये रखने और नियंत्रित क्षेत्रों में सख्ती के साथ दिशा-निर्देशों का पालन होना चाहिये।

पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘नियंत्रण क्षेत्र कोविड-19 को किसी भौगोलिक क्षेत्र में बढ़ने से रोकने में मदद करेंगे। किसी भी जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 500 से अधिक होने पर तुरंत लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि अगले तीन-चार महीने के दौरान स्वास्थ ढांचे की क्षमता और गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार को अस्पतालों में ऑक्सीजन, बिस्तर, आईसीयू बिस्तर और डॉक्टरों समेत अन्य चिकित्सीय कर्मियों की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Industry body PHDCCI gave five suggestions to avoid the third wave of Kovid 19

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे