जम्मू कश्मीर के विकास के लिये भागीदार बने उद्योग: लेफ्टिनेंट गवर्नर सिन्हा

By भाषा | Updated: December 17, 2020 23:18 IST2020-12-17T23:18:12+5:302020-12-17T23:18:12+5:30

Industries become partners for the development of Jammu and Kashmir: Lieutenant Governor Sinha | जम्मू कश्मीर के विकास के लिये भागीदार बने उद्योग: लेफ्टिनेंट गवर्नर सिन्हा

जम्मू कश्मीर के विकास के लिये भागीदार बने उद्योग: लेफ्टिनेंट गवर्नर सिन्हा

जम्मू, 17 दिसंबर जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार को उद्योग को केंद्र शासित प्रदेश में निवेश का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश कारोबार के लिये पूरी तरह से तैयार है और उद्योग से उसमें भागीदार बनने का आग्रह किया।

सिन्हा ने कहा कि उनकी सरकार उद्योग, रोजगार, कुशल कामगार, आधुनिक गांव और वैश्विक स्तर का बुनियादी ढांचा जम्मू कश्मीर में 2021 में एक साथ देखना चाहती है।

उद्योग मंडल सीआईआई के डिजिटल तरीके से आयोजित भागीदारी सम्मेलन, 2020 को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम व्यापार के लिए खुले हैं। और हम विकास के लिए तैयार हैं जो टिकाऊ हो और उद्देश्य के साथ व्यवसायों का निर्माण करता है। आइये और हमारे साथ भागीदार बनें, और इस साझेदारी को अपने विचारों और सुझावों से मजबूत बनायें।’’

सिन्हा ने कहा, ‘‘मेरा उद्देश्य कंपनियों के लिये भरोसेमंद नीति और नियामकीय परिवेश बनाना है...।’’

उन्होंने बेहतर भविष्य के लिये सीआईआई और उसके सदस्यों से केंद्र शासित प्रदेश के साथ भागीदारी करने और नई परियोजनाओं में निवेश का आह्वान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Industries become partners for the development of Jammu and Kashmir: Lieutenant Governor Sinha

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे