नयी दिल्ली, 10 दिसंबर देश में आर्थिक गतिविधियों में जारी सुधार के बीच औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर महीने में 3.2 प्रतिशत बढ़ गया।
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से शुक्रवार को औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के बारे में जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2021 में देश का औद्योगिक उत्पादन 3.2 प्रतिशत बढ़ा है। एक साल पहले अक्टूबर 2020 में यह वृद्धि 4.5 प्रतिशत रही थी।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2021 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन दो प्रतिशत बढ़ा। वहीं खनन क्षेत्र का उत्पादन 11.4 प्रतिशत और बिजली क्षेत्र का उत्पादन 3.1 प्रतिशत बढ़ा।
चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों यानी अप्रैल-अक्टूबर में आईआईपी 20 प्रतिशत बढ़ा है जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 17.3 प्रतिशत गिरा था।
कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से देश का औद्योगिक उत्पादन प्रभावित हुआ है। मार्च 2020 में यह 18.7 प्रतिशत तक गिर गया था।
वहीं अप्रैल 2020 में देश भर में सख्त लॉकडाउन होने से औद्योगिक गतिविधियां काफी हद तक ठप हो गई थीं और औद्योगिक उत्पादन में 57.3 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।