औद्योगिक विकास की योजना जम्मू-कश्मीर को आत्मनिर्भर, विकसित बनाएगी: गोयल

By भाषा | Published: August 31, 2021 11:42 PM2021-08-31T23:42:36+5:302021-08-31T23:42:36+5:30

Industrial development plan will make J&K self-reliant, developed: Goyal | औद्योगिक विकास की योजना जम्मू-कश्मीर को आत्मनिर्भर, विकसित बनाएगी: गोयल

औद्योगिक विकास की योजना जम्मू-कश्मीर को आत्मनिर्भर, विकसित बनाएगी: गोयल

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के औद्योगिक विकास की खातिर केंद्रीय क्षेत्र की योजना इस केंद्र शासित प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने और विकास को गति देने के अलावा लाखों लोगों के लिए रोजगार के सृजन में मदद करेगी। केंद्रीय मंत्री ने साथ ही कहा इससे व्यापार इकाइयों को केंद्र शासित क्षेत्र में निवेश करने के लिए बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में औद्योगिक विकास के उद्देश्य से इकाइयों के पंजीकरण के लिए एक पोर्टल के शुभारंभ के दौरान यह बात कही। गोयल ने कहा, "यह योजना जम्मू-कश्मीर को आत्मनिर्भर और विकसित बनने में मदद करेगी।" उन्होंने साथ ही कहा कि जम्मू-कश्मीर के हथकरघा, हस्तशिल्प और रेशम जैसे उत्पाद अब वैश्विक बाजारों में पहुंच रहे हैं। गोयल ने कहा कि पोर्टल व्यापार करने में आसानी को और सुधारेगा तथा चौतरफा पारदर्शिता लाएगा। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के साथ 'डिजिलॉकर' सुविधा भी जोड़ी जाएगी ताकि कारोबारियों को एक ही दस्तावेज बार-बार जमा न करना पड़े।पोर्टल को पारदर्शी तरीके से योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए और व्यापार करने में आसानी के उद्देश्य से बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Industrial development plan will make J&K self-reliant, developed: Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे