इक्विटी, ऋण के जरिये 30,000 करोड़ रुपये जुटाएगा इंडसइंड बैंक
By भाषा | Updated: July 24, 2021 19:23 IST2021-07-24T19:23:12+5:302021-07-24T19:23:12+5:30

इक्विटी, ऋण के जरिये 30,000 करोड़ रुपये जुटाएगा इंडसइंड बैंक
नयी दिल्ली, 24 जुलाई इंडसइंड बैंक ने शनिवार को कहा कि वह अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए इक्विटी और कर्ज के जरिये 30,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रहा है।
बैंक ने शेयर बाजार को दी गयी जानकारी में कहा कि उसके बोर्ड ने ऋण प्रतिभूतियों या इक्विटी इक्विटी माध्यमों या परिवर्तनीय ऋण प्रतिभूतियों से पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) या अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (एडीआर) या ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट्स (जीडीआर) के जरिये वित्त जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
यह कोष निजी नियोजन के आधार पर जुटाया जाएगा।
बैंक का शेयरधारकों की मंजूरी और नियामकीय मंजूरी के बाद 30,000 करोड़ रुपये या इसके बराबर राशि विदेशी मुद्राओं में जुटाने का प्रस्ताव है।
हालांकि बैंक ने कर्ज और इक्विटी पूंजी जुटाने के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की है।
प्रस्ताव पर 26 अगस्त को बैंक की वार्षिक आम सभा में विचार किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।