सितंबर तिमाही में इंडसइंड बैंक ने ऋण में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
By भाषा | Updated: October 5, 2021 13:27 IST2021-10-05T13:27:53+5:302021-10-05T13:27:53+5:30

सितंबर तिमाही में इंडसइंड बैंक ने ऋण में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर निजी क्षेत्र के ऋणदाता इंडसइंड बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसने 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अग्रिमों में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह 2,21,821 करोड़ रुपये रहा।
बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में शुद्ध अग्रिम 2,01,247 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की जमा राशि भी 21 प्रतिशत (साल-दर-साल) बढ़कर 2,75,486 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,28,279 करोड़ रुपये थी।
जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही में इंडसइंड बैंक की कम लागत वाली जमा राशि - चालू खाता और बचत जमा (सीएएसए) - कुल देनदारियों का 42.1 प्रतिशत रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।