इंडोस्टार कैपिटल मार्च 2022 तक बंद करेगा कॉरपोरेट ऋण कारोबार
By भाषा | Updated: November 29, 2020 15:53 IST2020-11-29T15:53:27+5:302020-11-29T15:53:27+5:30

इंडोस्टार कैपिटल मार्च 2022 तक बंद करेगा कॉरपोरेट ऋण कारोबार
मुंबई, 29 नवंबर गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस मार्च 2022 तक कॉरपोरेट को कर्ज देने का काम पूरी तरह से बंद कर देगी। कंपनी के कार्यकारी वाइस चेयरमैन एवं मुख्य कार्याधिकारी आर. श्रीधर ने यह बात कही।
इंडोस्टार की प्रवर्तक वैकल्पिक परिसंपत्ति प्रबंधक ब्रुकफील्ड और निजी इक्विटी कंपनी एवरस्टोन हैं।
कंपनी ने कहा कि वह पिछले दो साल से अपने कॉरपोरेट कर्ज कारोबार को समेट रही है। बीते दो सालों में उसने करीब 3,500 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट कर्ज की वसूली की है।
श्रीधर ने पीटीआई-भाषा के साथ एक बातचीत में कहा, ‘‘वर्ष 2018 में हमारा कॉरपोरेट को कर्ज 6,000 करोड़ रुपये था। अब यह घटकर 2,500 करोड़ तक आ गया है। यह लगभग 60 प्रतिशत की कमी है। मार्च 2022 तक हमने अपने थोक और कॉरपोरेट को दिया कर्ज शून्य करने का लक्ष्य रखा है।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी अपना ध्यान खुदरा श्रेणी के कर्ज वितरण पर देती रहेगी। मौजूदा समय में कंपनी के कुल कर्ज का करीब 73 प्रतिशत खुदरा श्रेणी में जबकि 27 प्रतिशत कॉरपोरेट श्रेणी में है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।