नई दिल्ली, 27 फरवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इंडिया-कोरिया के दूसरे बिजनेस समिट को संबोधित किया। इस समिट में वित्त मंत्री अरुण जेटली, वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु, सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद और वाणिज्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी संबोधित करने वाले हैं। इंडिया-कोरिया के इस समिट में विशेष रणनीतिक रिश्तों को बढ़ावा देना है। इस साल इंडिया-कोरिया बिजनेस का दूसरा समिट नई दिल्ली में आयोजित हुआ है। यहां कामर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए हैं। इसके साथ ही कोरिया का सबसे बड़ा बिजनेस ग्रुप कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) और चोसुन इल्बो की साझेदारी में किया गया है।
पीएम ने बताया कि जब वह गुजरात के सीएम थे तब वह कोरिया गए थे। उन्होंने बोला- मैं स्तब्ध रह गया कि एक देश इस तरह से तरक्की कैसे कर सकता है? कोरिया ने दुनिया को अनुकरणीय प्रॉडक्ट्स दिए हैं। समिट में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारत और कोरिया के बीच कई तरह की समानताएं भी बताई। उन्होंने कहा- चाहे बुद्ध की बात हो या बॉलीवुड की या फिर प्रिंसेज से लेकर पोएट्री तक हर जगह भारत और कोरिया में समानता देखने को मिलती है।