CIC ने मांगी PM नरेद्र मोदी की विदेश यात्रा में चार्टर्ड विमान पर आए खर्च की जानकारी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 27, 2018 11:33 AM2018-02-27T11:33:44+5:302018-02-27T11:44:19+5:30

केंद्रीय सूचना आयोग ने सूचना के अधिकार के तहत विदेश मंत्रालय ने पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़े दस्तावेजों को पेश करने का निर्देश जारी किया है।

disclose bills of air india charter plane for pms travel abroad says cic | CIC ने मांगी PM नरेद्र मोदी की विदेश यात्रा में चार्टर्ड विमान पर आए खर्च की जानकारी

CIC ने मांगी PM नरेद्र मोदी की विदेश यात्रा में चार्टर्ड विमान पर आए खर्च की जानकारी

नई दिल्ली, 27 फरवरी: केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी)  ने विदेश मंत्रालय को सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत पीएम नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं के दौरान एयर इंडिया के चार्टर्ड विमान पर आए खर्च की जानकारी सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है। आरटीआई के तहत विदेश मंत्रालयसे पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2013 से 2017 के बीच की गई विदेश यात्राओं से जुड़ी जानकारी माँगी गई।

विदेश मंत्रालय ने जवाब में कहा था कि भारतीय वायुसेना और एअर इंडिया द्वारा किये गए बिल की राशि, संदर्भ संख्या और बिल की तारीख से जुड़े दस्तावेज पीएम मोदी की विदेश यात्रा के लिए पेश किए गए हैं वो एक साथ एक जगह अभी मौजूद नहीं हैं।  इस सूचना को सार्वजनिक करने के लिए कई अधिकारियों को इस काम के लिए लगाना पड़ेगा जिसके बाद ही इसकी जानकारी दी जा सकती है। मुख्य सूचना आयुक्त आरके  माथुर ने मंत्रालय की इस दलील को खारिज किया है।

इससे पहले भी इस तरह की जानकारी मांगी जा चुकी है। पहले भी केंद्रीय सूचना आयोग ने पीएम की विदेशी यात्राओं में उनके साथ जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए थे। पीएमओ को मुख्य सूचना आयुक्त आरके माथुर ने निर्देश दिया था कि पीएम के साथ विदेश जाने वाले सदस्यों के नाम बताए जाएं।

सूचना आयुक्त ने पीएमओ की ओर से ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ का हवाला देते हुए इस पर जताई गई आपत्ति को भी खारिज कर दिया। उन्होंने  कहा कि हम ये भी विचार कर रहे हैं  कि पीएम मोदी के साथ जाने वाले सरकारी व्यक्तियों के नाम सार्वजनिक तौर पर  मुहैया कराई जाएं। ऐसे में अभी तक पीएम की विदेशी यात्रा के जुड़ी किसी भी जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है।

Web Title: disclose bills of air india charter plane for pms travel abroad says cic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे