इंडिग्रिड स्टरलाइट पावर से एनईआर-दो को 4,625 करोड़ रुपये में खरीदेगी
By भाषा | Updated: March 5, 2021 21:35 IST2021-03-05T21:35:13+5:302021-03-05T21:35:13+5:30

इंडिग्रिड स्टरलाइट पावर से एनईआर-दो को 4,625 करोड़ रुपये में खरीदेगी
नयी दिल्ली, पांच मार्च निवेश ट्रस्ट इंडिग्रिड ने एनईआर-दो ट्रांसमिशन में स्टरलाइट पावर की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए करार किया है। सौदा 4,625 करोड़ रुपये का है।
कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा है कि इसके लिए यूनिटधारकों, नियामकीय और अन्य संबंधित मंजूरिरयां अभी ली जानी हैं।
बयान में कहा गया है, ‘‘इंडिया ग्रिड ट्रस्ट (इंडिग्रिड) ने स्टरलाइट ग्रिड 4 लि. से एनईआर-दो ट्रांसमिशन में एक या अधिक किस्तों में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए पांच मार्च, 2021 को शेयर खरीद करार किया है।
स्टरलाइट ग्रिड, स्टरलाइट पावर ट्रांमिशन की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है। बयान में कहा गया है कि 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण अधिकतम 4,625 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य में किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।