इंडिगो ने इम्फाल-शिलांग के बीच विमान सेवा शुरू की

By भाषा | Updated: August 4, 2021 19:41 IST2021-08-04T19:41:31+5:302021-08-04T19:41:31+5:30

IndiGo launches Imphal-Shillong flight | इंडिगो ने इम्फाल-शिलांग के बीच विमान सेवा शुरू की

इंडिगो ने इम्फाल-शिलांग के बीच विमान सेवा शुरू की

नयी दिल्ली चार अगस्त विमानन कंपनी इंडिगो ने मणिपुर की राजधानी इंफाल और मेघालय की राजधानी शिलांग के बीच क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के तहत विमान सेवा शुरू की है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘इंडिगो ने मंगलवार से इस मार्ग पर उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया है। विमानन कंपनी इस मार्ग पर एक सप्ताह में चार उड़ानों का संचालन करेगी और इसके लिए वह अपने 78 सीटों वाले एटीआर-72 विमान तैनात करेगी। वर्तमान में इंडिगो द्वारा 66 उड़ान मार्गों पर हवाई संचालन किया जा रहा है।’’

उड़ान योजना के तहत इम्फाल से जुड़ने वाला शिलांग दूसरा शहर है। सरकार ने क्षेत्रीय हवाई सम्पर्क को बढ़ावा देने एवं हवाई यात्रा को किफायती बनाने के लिये क्षेत्रीय सम्पर्क योजना-उड़ान शुरू की थी।

मंत्रालय ने कहा कि इंफाल और शिलांग के बीच परिवहन का कोई सीधा साधन उपलब्ध नहीं था। लोगों को इम्फाल से शिलांग पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से 12 घंटे की लंबी यात्रा तय करने के लिए मजबूर होना पड़ता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IndiGo launches Imphal-Shillong flight

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे