भारत की उद्यमशीलता की भावना भविष्य की उम्मीदों को लेकर भरोसा पैदा करती है : जुकरबर्ग
By भाषा | Updated: December 15, 2021 15:48 IST2021-12-15T15:48:50+5:302021-12-15T15:48:50+5:30

भारत की उद्यमशीलता की भावना भविष्य की उम्मीदों को लेकर भरोसा पैदा करती है : जुकरबर्ग
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर मेटा (पूर्व में फेसबुक) के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने बुधवार को कहा कि भारत की उद्यमशीलता की भावना बड़े पैमाने पर अवसर पैदा कर रही है और भविष्य की उम्मीदों को बढ़ावा दे रही है।
जुकरबर्ग ने ‘मेटा फ्यूल फॉर इंडिया-2021’ को संबोधित करते हुए कहा कि वह भारत की ‘मेटावर्स’ के निर्माण में भूमिका को लेकर उत्साहित हैं।
मेटावर्स दरअसल एक ऑनलाइन रियलिटी, ऑगमेंटेड रियलिटी और वीडियो सहित कई तकनीकों का एक संयोजन है जहां उपयोगकर्ता एक डिजिटल ‘दुनिया’ के भीतर ‘लाइव’ होते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत में उद्यमशीलता की भावना पहले से ही इंटरनेट अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे रही है और यह मुझे यहां के भविष्य को लेकर आशावादी भी बना रही है।’’
जुकरबर्ग ने कहा, भारत 2024 तक दुनिया का सबसे बड़ा ऐप डेवलपर आधार बनाने की राह पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।