इंडियन ऑयल ने अपने विदेशी मुद्रा बांड आईएफएससी एक्सचेंज में सूचीबद्ध किये

By भाषा | Published: September 2, 2021 05:06 PM2021-09-02T17:06:12+5:302021-09-02T17:06:12+5:30

IndianOil lists its forex bonds on IFSC Exchange | इंडियन ऑयल ने अपने विदेशी मुद्रा बांड आईएफएससी एक्सचेंज में सूचीबद्ध किये

इंडियन ऑयल ने अपने विदेशी मुद्रा बांड आईएफएससी एक्सचेंज में सूचीबद्ध किये

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट) में आईएफएससी (इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर) एक्सचेंज पर अपने विदेशी मुद्रा बांड सूचीबद्ध किये हैं। एनएसई आईएफएससी द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान के अनुसार, इंडियन ऑयल के निदेशक (वित्त) संदीप कुमार गुप्ता ने एक बयान में कहा, "हम एनएसई आईएफएससी और इंडिया आईएनएक्स एक्सचेंज पर 1.4 अरब अमेरिकी डॉलर और 40 करोड़ सिंगापुर डॉलर को सूचीबद्ध करने के समारोह के महत्वपूर्ण अवसर पर यहां आकर बेहद खुश हैं।" उन्होंने कहा कि गिफ्ट सिटी में आईएफएससी के आने से भारतीय कंपनियों को भारत के भीतर ही अपतटीय कोष तक पहुंचने का अवसर मिला है। इन बांड को इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (इंडिया आईएनएक्स) के वैश्विक प्रतिभूति बाजार मंच और एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज (एनएसई आईएफएससी) के ऋण प्रतिभूति बाजार मंच पर सूचीबद्ध किया गया। ये मंच विभिन्न विदेशी मुद्रा बांड, ग्रीन बांड, मसाला बांड, नोट सहित अन्य में ऋण प्रतिभूतियों को सूचीबद्ध करने और उनके कारोबार के लिए शुरू किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IndianOil lists its forex bonds on IFSC Exchange

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :IFSC Exchange