भारतीय वियरेबल बाजार सितंबर तिमाही में 93.8 प्रतिशत बढ़कर 2.38 करोड़ इकाई पर

By भाषा | Updated: November 16, 2021 18:33 IST2021-11-16T18:33:54+5:302021-11-16T18:33:54+5:30

Indian wearables market up 93.8 per cent at 2.38 crore units in September quarter | भारतीय वियरेबल बाजार सितंबर तिमाही में 93.8 प्रतिशत बढ़कर 2.38 करोड़ इकाई पर

भारतीय वियरेबल बाजार सितंबर तिमाही में 93.8 प्रतिशत बढ़कर 2.38 करोड़ इकाई पर

नयी दिल्ली, 16 नवंबर भारतीय वियरेबल बाजार चालू कैलेंडर वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 93.8 प्रतिशत बढ़कर 2.38 करोड़ इकाई पर पहुंच गया। आईडीसी इंडिया के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

आईडीसी ने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियों और माल ढुलाई लागत में वृद्धि के बावजूद विक्रेता आक्रामक बने रहे और उन्होंने महीने भर चलने वाली त्योहारी बिक्री के लिए पर्याप्त भंडार रखा।

आईडीसी ने कहा कि सितंबर में वियरेबल की बिक्री एक करोड़ इकाई को पार कर गई। पिछले साल के समान महीने की तुलना में यह आंकड़ा दोगुना से ज्यादा है।

आईडीसी ने कहा कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में घड़ियां सबसे तेजी से बढ़ने वाली श्रेणी बनी रहीं। इस श्रेणी में आलोच्य तिमाही के दौरान 43 लाख इकाइयों की बिक्री हुई। वही ‘रिस्टबैंड’ की बिक्री का आंकड़ा घटकर 7,38,000 इकाई पर आ गया। यह लगातार सातवीं तिमाही है जबकि रिस्टबैंड की बिक्री कम रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian wearables market up 93.8 per cent at 2.38 crore units in September quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे