Indian Railways: नागपुर और शहडोल के बीच चलेगी नयी ट्रेन, जानिए क्या है टाइम टेबल

By संजय परोहा | Published: August 12, 2023 10:18 AM2023-08-12T10:18:33+5:302023-08-12T10:20:07+5:30

Indian Railways: नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस व्हाया जबलपुर रेल सेवा साप्ताहिक होगी. रेलवे मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है.

Indian Railways New train will run between Nagpur and Shahdol know what time table | Indian Railways: नागपुर और शहडोल के बीच चलेगी नयी ट्रेन, जानिए क्या है टाइम टेबल

file photo

Highlightsनई साप्ताहिक ट्रेन 11201 नागपुर से  प्रत्येक सोमवार को 11.45 बजे चलेगी.जबलपुर रात 20.15 बजे, कटनी साउथ रात 21.35 बजे होते हुए देर रात 00.20 बजे शहडोल पहुँचेगी.शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस में जनरल 4, सेकण्ड क्लास के 11, क्लास 3 एसी के 4 मिलाकर 22 कोच होंगे.

Indian Railways: मध्य प्रदेश में रेल सुविधाओं का विस्तार करते हुए नागपुर और शहडोल के बीच नई एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू की जा रही है. नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस व्हाया जबलपुर रेल सेवा साप्ताहिक होगी. रेलवे मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है.

रेलवे बोर्ड के आदेश के मुताबिक यह नई साप्ताहिक ट्रेन 11201 नागपुर से  प्रत्येक सोमवार को 11.45 बजे चलेगी और जबलपुर रात 20.15 बजे, कटनी साउथ रात 21.35 बजे होते हुए देर रात 00.20 बजे शहडोल पहुँचेगी.

वापसी में 111202 ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को शहडोल से शाम 5 बजे छूटेगी, जो शाम 7.30 बजे कटनी साउथ, रात्रि 8.50 बजे जबलपुर पहुंचेगी. यह ट्रैन सौंसर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, जबलपुर, कटनी साउथ और उमरिया स्टेशन पर रुकेगी. शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस में जनरल 4, सेकण्ड क्लास के 11, क्लास 3 एसी के 4 मिलाकर 22 कोच होंगे.

Web Title: Indian Railways New train will run between Nagpur and Shahdol know what time table

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे