Indian Railway Big Update: रहिए अलर्ट, 1 नवंबर से बदल रहा नियम?, करोड़ों यात्रियों का फायदा, जानें क्या है बदलाव
By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 17, 2024 16:10 IST2024-10-17T16:06:22+5:302024-10-17T16:10:14+5:30
Indian Railway Big Update: रेलवे बोर्ड ने सीटों की अग्रिम आरक्षण अवधि को मौजूदा 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया है। नयी व्यवस्था एक नवंबर, 2024 से प्रभावी होगी।

file photo
Indian Railway Big Update: भारतीय रेलवे ने करोड़ों यात्रियों का दिवाली तोहफा दिया है। भारतीय रेलवे ने ट्रेन बुकिंग के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) को 120 दिन से घटाकर 60 दिन करने का निर्णय लिया है। इसमें यात्रा का दिन शामिल नहीं है। ये बदलाव 1 नवंबर 2024 से लागू होंगे। रेलवे ने स्पष्ट किया कि मौजूदा 120-दिवसीय एआरपी के तहत 31 अक्टूबर से पहले की गई बुकिंग वैध रहेगी। रेलवे बोर्ड के 16 अक्टूबर, 2024 के परिपत्र में कहा गया है, यह निर्णय लिया गया है कि एक नवंबर 2024 से ट्रेनों द्वारा अग्रिम आरक्षण की मौजूदा समय सीमा 120 दिनों से घटाकर 60 दिन (यात्रा की तारीख को छोड़कर) कर दी जाएगी।” इसमें कहा गया है कि 120 दिनों की एआरपी (अग्रिम आरक्षण अवधि) के तहत 31 अक्टूबर तक की गई सभी बुकिंग यथावत रहेंगी।
Indian Railway Big Update: भारतीय रेलवे के नए नियम
1. भारतीय रेलवे ने ट्रेन बुकिंग के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) को 120 दिन से घटाकर 60 दिन करने का निर्णय लिया है।
2. ये बदलाव 1 नवंबर 2024 से लागू होंगे।
3. 31 अक्टूबर से पहले मौजूदा 120-दिवसीय एआरपी के तहत की गई बुकिंग वैध रहेगी।
4. नई 60-दिवसीय एआरपी के बाद की गई बुकिंग को रद्द करने की अनुमति अभी भी दी जाएगी।
5. ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस पर लागू नहीं।
6. अग्रिम आरक्षण सीमाएं अलग-अलग हैं।
7. विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिन की अग्रिम बुकिंग का विकल्प अपरिवर्तित रहेगा।
8. नई बुकिंग प्रणाली शुरू होने से यात्री अपनी यात्रा की योजना और अधिक आसानी से बना सकेंगे।
परिपत्र में एआरपी में कटौती का कोई कारण नहीं बताया गया। बोर्ड के अनुसार, हालांकि, 60 दिनों की एआरपी के बाद की गई बुकिंग को रद्द करने की अनुमति होगी। बोर्ड के परिपत्र में कहा गया, “ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि जैसी कुछ दिन के समय चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा।
जहां अग्रिम आरक्षण के लिए कम समय सीमा वर्तमान में लागू है।” इसमें कहा गया है कि विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा। रेल मंत्रालय ने 25 मार्च 2015 को एआरपी को 60 दिनों से बढ़ाकर 120 दिन किया था।