भारतीय मूल के वकील दिलहान पिल्लई सिंगापुर के टेमासेक के सीईओ बने

By भाषा | Updated: February 9, 2021 12:46 IST2021-02-09T12:46:28+5:302021-02-09T12:46:28+5:30

Indian-origin lawyer Dilhan Pillai becomes CEO of Temasek, Singapore | भारतीय मूल के वकील दिलहान पिल्लई सिंगापुर के टेमासेक के सीईओ बने

भारतीय मूल के वकील दिलहान पिल्लई सिंगापुर के टेमासेक के सीईओ बने

सिंगापुर, नौ फरवरी भारतीय मूल के शीर्ष कॉरपोरेट वकील दिलहान पिल्लई संद्रासेगारा सिंगापुर में सरकारी स्वामित्व वाले संपत्ति प्रबंधन समूह टेमासेक होल्डिंग्स के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी और कार्यकारी निदेशक होंगे।

संद्रासेगारा यह जिम्मेदारी सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग की पत्नी हो चिंग से लेंगे, जो इस पद पर 2004 से थीं।

टेमासेक होल्डिंग्स से चेयरमैन लिम बून हेंग ने कहा, ‘‘नेतृत्व परिवर्तन बोर्ड की एक रणनीतिक जिम्मेदारी है।’’

सिंगापुर के समाचार चैनल न्यूज एशिया ने मंगलवार को लिम के हवाले से बताया, ‘‘हम 2000 के दशक की शुरुआत से वार्षिक समीक्षा कर रहे हैं। इससे बोर्ड सभी घटनाओं के लिए तैयार रहने में सक्षम बनता है, जिसमें विभिन्न समय विभिन्न उत्तराधिकार विकल्प शामिल हैं।’’

उन्होंने बताया कि संद्रासेगारा एक अग्रणी कॉरपोरेट वकील हैं और वह 10 साल पहले टेमासेक से जुड़े थे।

संद्रासेगारा ने टेमासेक में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं, जिसमें अमेरिका के प्रमुख के रूप में दो साल का कार्यकाल शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-origin lawyer Dilhan Pillai becomes CEO of Temasek, Singapore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे