भारत निवेश आकर्षित करने को लेकर नियमों, प्रक्रियाओं को उदार बनाने की दिशा में कर रहा काम: गोयल

By भाषा | Updated: December 16, 2020 23:28 IST2020-12-16T23:28:03+5:302020-12-16T23:28:03+5:30

India working towards liberalizing rules and procedures to attract investment: Goyal | भारत निवेश आकर्षित करने को लेकर नियमों, प्रक्रियाओं को उदार बनाने की दिशा में कर रहा काम: गोयल

भारत निवेश आकर्षित करने को लेकर नियमों, प्रक्रियाओं को उदार बनाने की दिशा में कर रहा काम: गोयल

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि सरकार वैश्विक निवेशकों से निवेश आकर्षित करने को लेकर नियमों तथा प्रक्रियाओं को और उदार बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने निवेशकों के लिये रक्षा, विनिर्माण, खनन, वित्त और पूंजी बाजार क्षेत्रों को खोला है।

गोयल ने उद्योग मंडल सीआईआई के कार्यक्रम में कहा कि सरकार ने कृषि प्रसंस्करण क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करने को लेकर कृषि कानूनों को उदार बनाया है तथा बाजारों को खोला है ताकि किसानों की आय बढ़े।

मंत्री ने कहा, ‘‘भारत वैश्विक निवेशकों से बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करने को लेकर नियमों तथा प्रक्रियाओ को और उदार बनाने की दिशा में प्रयास कर रहा है।’’

उन्होंने कहा कि निवेश और वस्तुओं तथा सेवाओं की खरीद के लिहाज से भारत में काफी अवसर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India working towards liberalizing rules and procedures to attract investment: Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे