Global Market: भारत अगले तीन से पांच साल में वैश्विक बाजार के लिए 2.4 करोड़ तकनीक कुशल जनशक्ति तैयार करेगा, जानें क्या है कारण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 14, 2024 02:51 PM2024-03-14T14:51:01+5:302024-03-14T14:52:06+5:30

Global Market: वर्तमान में, हमारी 60 प्रतिशत नौकरी व्यवस्थाएं भारत में हैं, इसके बाद 35 प्रतिशत दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में और पांच प्रतिशत पश्चिम एशिया में हैं।

India will prepare 2-4 crore tech skilled manpower for global market in three to five years FoundIt CEO | Global Market: भारत अगले तीन से पांच साल में वैश्विक बाजार के लिए 2.4 करोड़ तकनीक कुशल जनशक्ति तैयार करेगा, जानें क्या है कारण

सांकेतिक फोटो

Highlights70 प्रतिशत या 6.3 करोड़ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) से हैं।भारत कुशल जनशक्ति के हमारे सबसे बड़े स्रोतों में से एक है। 60 करोड़ कुशल लोगों का डेटाबेस बनाने का लक्ष्य है।

Global Market: भारत अगले तीन से पांच साल में वैश्विक बाजार के लिए 2.4 करोड़ तकनीक कुशल जनशक्ति तैयार करने के लिए तैयार है। नौकरी प्रदान करने वाले बेंगलुरु के मंच फाउंडइट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शेखर गरिसा ने यह बात कही। गरिसा ने बुधवार शाम को सिंगापुर में अगली पीढ़ी के भर्ती समाधान प्रदाता मंच के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि फाउंडइट पहले से ही नौ करोड़ पंजीकृत नौकरी चाहने वालों के साथ काम कर रहा है, जिनमें से 70 प्रतिशत या 6.3 करोड़ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) से हैं।

उन्होंने कहा, "भारत कुशल जनशक्ति के हमारे सबसे बड़े स्रोतों में से एक है।" उन्होंने कहा, “वर्तमान में, हमारी 60 प्रतिशत नौकरी व्यवस्थाएं भारत में हैं, इसके बाद 35 प्रतिशत दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में और पांच प्रतिशत पश्चिम एशिया में हैं।” उन्होंने अनुमान लगाया कि अगले तीन से पांच साल में वैश्विक प्रतिभा खोज से 60 करोड़ कुशल लोगों का डेटाबेस बनाने का लक्ष्य है।

जिनमें से आठ करोड़ भारत से होंगे, जिनमें वर्तमान 5.6 करोड़ या उससे भी अधिक शामिल होंगे। पहले मॉन्स्टर के नाम से जाने जाने वाले फाउंडइट को एशिया-प्रशांत और पश्चिम एशिया पर ध्यान केंद्रित करते हुए 2022 में पुनः ब्रांडेड किया गया था। भाषा अनुराग अनुराग

Web Title: India will prepare 2-4 crore tech skilled manpower for global market in three to five years FoundIt CEO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे