बांग्लादेश के साथ संबंध में चीन को पीछे छोड़ देगा भारत :गोयल

By भाषा | Updated: March 26, 2021 23:02 IST2021-03-26T23:02:32+5:302021-03-26T23:02:32+5:30

India will overtake China in relations with Bangladesh: Goyal | बांग्लादेश के साथ संबंध में चीन को पीछे छोड़ देगा भारत :गोयल

बांग्लादेश के साथ संबंध में चीन को पीछे छोड़ देगा भारत :गोयल

नयी दिल्ली, 26 मार्च केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भरोसा जताया है कि भारत आगे चलकर बांग्लादेश के साथ संबंधों के मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा।

गोयल का यह बयान ऐसे समय आया है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री शुक्रवार को दो दिन बांग्लादेश यात्रा पर रवाना हुए। अपनी यात्रा के दौरान मोदी दोनों देशों के आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

टाइम्स नेटवर्क के भारत आर्थिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोयल ने शुक्रवार को कहा कि महामारी के बावजूद भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रवाह के मामले में यह ‘रिकॉर्ड साल’ रहेगा। वहीं अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों से पता चलता है कि आगामी महीनों में दुनियाभर में विदेशी निवेश में उल्लेखनीय गिरावट आएगी।

उन्होंने कहा कि 2020 में एफडीआई वृद्धि के मामले में भारत विरला देश रहा है। उन्होंने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि यह रिकॉर्ड एफडीआई होगा।

बांग्लादेश-चीन संबंधों की तुलना में भारत के अपने पड़ोसी देश के साथ संबंध के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ मजबूत संबंध विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि आगे चलकर बांग्लादेश के साथ संबंधों के मामले में भारत, चीन को पीछे छोड़ देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India will overtake China in relations with Bangladesh: Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे