भारत-ताइवान के बीच नये साल में व्यापार संभावना मजबूत: ताइवान संगठन

By भाषा | Updated: December 27, 2020 19:35 IST2020-12-27T19:35:14+5:302020-12-27T19:35:14+5:30

India-Taiwan business prospects stronger in new year: Taiwan organization | भारत-ताइवान के बीच नये साल में व्यापार संभावना मजबूत: ताइवान संगठन

भारत-ताइवान के बीच नये साल में व्यापार संभावना मजबूत: ताइवान संगठन

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर भारत और ताइवान के बीच द्विपक्षीय व्यापार की संभावना 2021 में मजबूत नजर आ रही है। कोविड-19 महामारी के कारण दोनों देशों के बीच व्यापार पर असर पड़ा है। ताइवान विदेश व्यापार विकास परिषद (टीएआईटीआरए) ने यह कहा है।

परिषद के चेयरमैन जेम्स सीएफ हुआंग ने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला व्यवस्था भारत को मजबूती प्रदान करेगी और कई ताइवानी कंपनियां यहां निवेश के लिये आकर्षित होंगी।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध और महामारी के कारण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में उत्पन्न हुई बाधा को देखते हुए, हमें न केवल लागत पर गौर करना है बल्कि आपूर्ति व्यवस्था की मजबूती, राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य को भी देखना है।’’

अगले साल भारत-ताइवान द्विपक्षीय व्यापार की संभावना को लेकर उम्मीद जताते हुए उन्होंन कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि हम कम से कम 2019 के स्तर को हासिल कर लेंगे जो 5.7 अरब डॉलर है।’’

टीएआईटीआरए के प्रमुख ने कहा कि इस साल द्विपक्षीय व्यापार का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले कम रहेगा। इसका कारण महामारी और उसका वैश्विक स्तर पर व्यापार पर प्रभाव पड़ा है।

हुआंग ने कहा, ‘‘हमने देखा है कि ताइवान की कुछ बड़ी कंपनियों ने पिछले कुछ महीनों में भारत में निवेश किया है और मुझे भरोसा है कि यह प्रवृत्ति जारी रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India-Taiwan business prospects stronger in new year: Taiwan organization

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे