भारत तेजी से पुनरूद्धार के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है: गोयल

By भाषा | Updated: January 6, 2021 22:52 IST2021-01-06T22:52:27+5:302021-01-06T22:52:27+5:30

India is moving fast on the path of revival: Goyal | भारत तेजी से पुनरूद्धार के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है: गोयल

भारत तेजी से पुनरूद्धार के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है: गोयल

नयी दिल्ली, छह जनवरी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारत बहुत तेजी से पुनरूद्धार के रास्ते पर बढ़ रहा है और नये वर्ष की शुरूआत के साथ उद्योग और उद्यमी देश को महामारी से बाहर निकालते हुए आर्थिक विकास के सुनहरे युग में ले जाएंगे।

उद्योग मंथन पर आयोजित वेबिनार (इंटरनेट के जरिये आयोजित सेमिनार) को संबोधित करते हुए वाणज्यि एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि हमें ‘ब्रांड इंडिया’ तैयार करने के लिये कदम आगे बढ़ाना है और उत्पादन और सेवाओं की डिलिवरी को दक्ष तथा प्रभावी बनाना है। इसके माध्यम से हम अपने उत्पादों गुणवत्ता और मूल्य की ताकत के जरिये दुनिया की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाला देते हुए गोयल ने कहा, ‘‘भारत केवल अपने उत्पादों से वैश्विक बाजारों को पाटना नहीं चाहता। हम चाहते हैं कि भारतीय उत्पाद दुनिया के लोगों के दिल जीतें। यह उच्च गुणवत्ता और उत्पादकता में सुधार के जरिये संभव है।’’

उन्होंने कहा कि एकल खुदरा ब्रांड, कोयला, खनन और विनिर्माण विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने के लिये उदारीकृत एफडीआई व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है।

मंत्री ने कहा कि हम तेजी से विभिन्न क्षेत्रों को खोल रहे हैं और भारत में निवेश को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम तेजी से पुनरूद्धार के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं... मुझे भरोसा है कि नये वर्ष की शुरूआत के साथ हमारे उद्योग और उद्यमी देश को महामारी से बाहर निकालते हुए हुए आर्थिक विकास के सुनहरे युग में ले जाएंगे...।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India is moving fast on the path of revival: Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे