भारत, थाइलैंड ,ताइवान की विनिमय दर नीति की ‘निगरानी’ कर रहा है अमेरिका

By भाषा | Updated: December 16, 2020 23:49 IST2020-12-16T23:49:28+5:302020-12-16T23:49:28+5:30

India is 'monitoring' Thailand, Taiwan exchange rate policy | भारत, थाइलैंड ,ताइवान की विनिमय दर नीति की ‘निगरानी’ कर रहा है अमेरिका

भारत, थाइलैंड ,ताइवान की विनिमय दर नीति की ‘निगरानी’ कर रहा है अमेरिका

वाशिंगटन, 16 दिसंबर अमेरिका ने ताइवान और थाइलैंड के साथ भारत को विनिमय दर के साथ संभावित ‘छेड़छाड़’ करने वाले देशों की ‘निगरानी की सूची’ में डाला है। इस सूची में अमेरिका के प्रमुख व्यापारिक भागीदार चीन और छह अन्य देश भी हैं।

इसके अलावा अमेरिका ने वियतनाम और स्विट्जरलैंड को भी करेंसी दर से खिलवाड़ करने वाले करार दिया है।

निगरानी सूची में शामिल अन्य देश हैं...जापान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, इटली, सिंगापुर और मलेशिया।

वित्त विभाग की ‘अमेरिका के प्रमुख व्यापारिक देशों की वृहद आर्थिक एवं विदेशी विनिमय नीतियां रिपोर्ट’ के अनुसार आयरलैंड को निगरानी सूची से हटा दिया गया है। यह रिपोर्ट अमेरिकी कांग्रेस को बुधवार को सौंपी गई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जून, 2020 तक चार तिमाहियों के दौरान अमेरिका के व्यापारिक भागीदारों...वियतनाम, स्विट्जरलैंड, भारत और सिंगापुर ने विदेशी विनिमय बाजार में सतत तरीके से हस्तक्षेप किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India is 'monitoring' Thailand, Taiwan exchange rate policy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे