महामारी से प्रभावित दुनिया के पुनरुद्धार में अगुवा बना भारत : चंद्रशेखर

By भाषा | Updated: November 12, 2021 21:29 IST2021-11-12T21:29:44+5:302021-11-12T21:29:44+5:30

India has become a leader in the revival of the pandemic-hit world: Chandrashekhar | महामारी से प्रभावित दुनिया के पुनरुद्धार में अगुवा बना भारत : चंद्रशेखर

महामारी से प्रभावित दुनिया के पुनरुद्धार में अगुवा बना भारत : चंद्रशेखर

कोच्चि, 12 नवंबर कौशल विकास, उद्यमिता, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा कि महामारी से पीड़ित दुनिया में वैश्विक पुनरुद्धार में अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले भारत अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

वह केंद्रीय समुद्री मत्स्य शोध संस्थान (सीएमएफआरआई) में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘कई अन्य देशों के विपरीत महामारी को लेकर भारत की आर्थिक प्रतिक्रिया का मकसद टीकों के विकास में आत्मनिर्भरता हासिल करना और समाज के सबसे कमजोर वर्गों को महामारी के चलते पैदा हुए आर्थिक संकट से बचाना था।’’

उन्होंने कहा कि सरकार ने नकदी और भोजन के वितरण, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के विकास और आबादी का टीकाकरण करने पर ध्यान केंद्रित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India has become a leader in the revival of the pandemic-hit world: Chandrashekhar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे