सरकारी खर्च, टीकाकरण बढ़ने से औद्योगिक गतिविधियों में और तेजी आएगी: कांत

By भाषा | Updated: March 24, 2021 20:02 IST2021-03-24T20:02:53+5:302021-03-24T20:02:53+5:30

Increased government spending, vaccination will accelerate industrial activity: Kant | सरकारी खर्च, टीकाकरण बढ़ने से औद्योगिक गतिविधियों में और तेजी आएगी: कांत

सरकारी खर्च, टीकाकरण बढ़ने से औद्योगिक गतिविधियों में और तेजी आएगी: कांत

नयी दिल्ली, 24 मार्च नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने मंगलवार को कहा कि सरकार के पूंजी व्यय में वृद्धि, कोविड-19 टीकाकरण में तेजी तथा लंबे समय से अटके पड़े सुधारों को आगे बढ़ाये जाने का जो संकल्प जताया गया है, उससे देश में औद्योगिक गतिविधियों में और गति आने की उम्मीद है।

भारत और ब्रिटेन की कंपनीयों के संयुक्त मंच ‘यूके-इंडिया बिजनेस काउंसिल’ की ओर से ‘ऑनलाइन’ आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांत ने आगे कहा कि कोविड-19 संकट के कारण भारत की अर्थव्यवस्था और समाज पर व्यापक प्रभाव पड़ा है।

उन्होंने कहा, ‘‘राजकोषीय, वित्तीय और दीर्घकालीन संरचनात्क सुधारों को आगे बढ़ाये जाने से तीव्र गति से पुनरूद्धार हुआ है। सरकार के पूंजी व्यय में वृद्धि, कोविड-19 टीकाकरण में तेजी तथा लंबे समय से अटके पड़े सुधारों को आगे बढ़ाये जाने का जो संकल्प जताया गया है, उससे देश में औद्योगिक गतिविधियों में और गति आने की उम्मीद है।’’

कांत ने कहा कि भारत एकमात्र देश है जिसने मध्यम से दीर्घावधि में आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिये संरचनाात्मक सुधारों का रास्ता अपनाया है। महामारी के दौरान भी भारत एक तरजीही निवेश गंतव्य बना रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रवाह नवंबर 2020 में 9.8 अरब डॉलर रहा जो अबतक किसी एक महीने में सर्वाधिक है।’’

नीति आयोग के सीईओ ने कहा कि भारत फिलहाल नवीकरणीय ऊर्जा कार्यक्रम को तेजी से बढ़ा रहा है। देश ने कुल बिजली उत्पादन क्षमता में गैर-जीवाश्म ईंधन की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत करने को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान के तहत वैश्विक स्तर पर संकल्प जताया है।

उन्होंने कहा कि भारत में ब्रिटेन के उद्योग के लिये ऊर्जा प्राथमिकता वाला क्षेत्र है।

कांत ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि संरचनात्मक और नियामकीय सुधारों से वैश्विक निवेशकों के लिये बेहतर परिवेश सुनिश्चित होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Increased government spending, vaccination will accelerate industrial activity: Kant

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे