आयकर विभाग ने आईआईटीएफ में करदाताओं का लाउंज स्थापित किया
By भाषा | Updated: November 14, 2021 18:48 IST2021-11-14T18:48:36+5:302021-11-14T18:48:36+5:30

आयकर विभाग ने आईआईटीएफ में करदाताओं का लाउंज स्थापित किया
नयी दिल्ली, 14 नवंबर आयकर विभाग ने रविवार को भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) में एक 'करदाता लाउंज' की स्थापना की, जिसका उद्देश्य विश्वास और जागरूकता को बढ़ावा देना है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष जे बी महापात्रा ने करदाताओं को विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और विभिन्न आयकर नियमों और प्रक्रियाओं के अनुपालन की सुविधा प्रदान करने के लिए करदाताओं के लाउंज का उद्घाटन किया।
आईआईटीएफ में यह लाउंज 27 नवंबर तक रहेगा।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘करदाताओं का लाउंज विभाग और करदाताओं के बीच विश्वास के माहौल को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें विभाग द्वारा हाल के दिनों में की गई पहल के बारे में शिक्षित करने का प्रयास करेगा।’’
करदाताओं का लाउंज पैन/ई-पैन, आधार-पैन लिंकिंग के लिए आवेदन भरने में सहायता प्रदान करेगा और पैन संबंधी सवालों का जवाब देगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।