आयकर विभाग ने ग्रासिम इंडस्ट्रीज से कर के रूप में 8,334 करोड़ रुपये मांगे
By भाषा | Updated: October 1, 2021 23:26 IST2021-10-01T23:26:04+5:302021-10-01T23:26:04+5:30

आयकर विभाग ने ग्रासिम इंडस्ट्रीज से कर के रूप में 8,334 करोड़ रुपये मांगे
नयी दिल्ली, एक अक्टूबर ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि आयकर विभाग ने एक समूह की कंपनी के शेयरों की बिक्री के संबंध में पूंजीगत लाभ कर के रूप में कंपनी से 8,334 करोड़ रुपये की मांग की है।
आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने कहा कि वह कर मांग के खिलाफ उचित कदम उठाएगी।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि आयकर उपायुक्त (डीसीआईटी) ने आकलन वर्ष 2018-19 के लिए यह आयकर की मांग की है।
यह आदित्य बिड़ला नुवो और आदित्य बिड़ला फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ ग्रासिम इंडस्ट्रीज के विलय की योजना से संबंधित है।
कंपनी ने कहा कि वह उक्त आदेश के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी, जो उसे लगता है कि कर कानून की भावना के खिलाफ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।