IT ने 3 लाख अघोषित ट्रांजेक्शनों का पता लगाया, 1 लाख करोड़ रुपये का हेरफेर आया सामने

By कोमल बड़ोदेकर | Published: May 3, 2018 04:39 PM2018-05-03T16:39:17+5:302018-05-03T16:39:17+5:30

आयकर विभाग (Income Tax (IT) department) ने तीन लाख ऐसे लेनदेन का पता लगाया है जिनकी सूचना विभाग को नहीं दी गई थी।

Income tax department detects Rs 1 lakh Carore unreported high value transactions | IT ने 3 लाख अघोषित ट्रांजेक्शनों का पता लगाया, 1 लाख करोड़ रुपये का हेरफेर आया सामने

IT ने 3 लाख अघोषित ट्रांजेक्शनों का पता लगाया, 1 लाख करोड़ रुपये का हेरफेर आया सामने

नई दिल्ली, 3 मई। आयकर विभाग (Income Tax (IT) department) ने तीन लाख ऐसे लेनदेन का पता लगाया है जिनकी सूचना विभाग को नहीं दी गई थी। इंकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक इन तीन लाख ट्रांजेक्शनों के जरिए करीब 1 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया है। ये लेन-देन वित्तिय वर्ष 2017-18 के बीच किया गया है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, इन गैरसूचित लेन-देन की पड़ताल खुफिया निदेशालय और आयकर विभाग के अंतर्गत आने वाले आपराधिक जांच विभाग ने की है। खुफिया विभाग और आपराधिक जांच विभाग ने संयुक्त ऑपरेशन के जरिए ऐसे को-ऑपरेटिव बैंक, एनबीएफसी, अधिकृत डीलर, फोरेन एक्सचैंज डीलर्स, सब-रजिस्ट्रार, ज्वैलर्स और अस्पतालों में आठ सौ से भी ज्यादा सर्वे किए थे।

विभाग को पहले फर्जी लेन देन का संदेह था जिसके बाद इन संस्थानों पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 285 बी ए के तहत 'उच्च मूल्य लेनदेन' के आधार पर आयकर की खुफिया और आपराधिक जांच विभाग निदेशालय ने इन्हें रिपोर्ट किया और सर्वे और काफी गहराई से की गई जांच के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

इस सर्वेक्षण के बाद आईटी विभाग ने खुलासा करते हुए कहा कि वित्तिय वर्ष 2017-18 में गैर सूचित या फर्जी तरीके से होने वाले लेनदेन की संख्या 3 लाख से भी ज्यादा है जो कि साल 2016-17 की तुलना में तीन गुना अधिक है। वहीं इनके जरिए 1 लाख करोड़ रुपये का ट्राजेंक्शन किया गया है। 

Web Title: Income tax department detects Rs 1 lakh Carore unreported high value transactions

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे